भारत में जिस तरह राम बन गमन पथ मार्ग को व्यवस्थित किया जा रहा हे इसी प्रकार मध्यप्रदेश में मां नर्मदा के पैदल परिक्रमा मार्ग पथ व्यवस्थित बनाने की मांग की जा रही है।
सिवनी जिला से 154 किलोमीटर नर्मदा के दक्षिण तट झिंझरई निवासी समाजसेवी नारायण बैजनाथ सिंह पटेल ने भारत के राष्ट्रपति जी,प्रधानमंत्री जी,केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री जी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जी,पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री जी को पत्र लिख कर मांग किए हे की मां नर्मदा परिक्रमा वासियों अमरकंठ से लेकर मध्यप्रदेश की सम्पूर्ण सीमा मां नर्मदा के जल प्रवाहित क्षेत्र में दोनो तटो पर 15 किलोमीटर में रेन बसेरा और सभी भाषाओं में साइन बोर्ड रास्ता का मैप लगाया जावे और भोजन,पानी,दवाइयों एवम अन्य व्यवस्था बनाई जावे क्योंकि मां नर्मदा ही भारत वर्ष अपीति विश्व में एक मां नर्मदा नदी हे जिसकी परिक्रमा देश विदेश के सभी लोग करते हे इसलिए रामबन गमन पथ की तरह इस मार्ग को भी व्यवस्थित किया जावे की मांग समाजसेवी ने की है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।