सिवनी। जिले में चोरी का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि चोरी की घटनाओं के मामले में थाने में पुलिस भी सीधी एफआईआर दर्ज न कर सादे कागज में आवेदन ले लेती है और पीड़ित को थाने से विदा कर देती है जिसके चलते चोरी की संख्या में कितना इजाफा हो रहा है उसका वास्तविक रिकॉर्ड भी दर्ज नहीं हो पा रहा है। बढ़ती चोरी से आमजन सबसे ज्यादा भयभीत, चिंतित, असुरक्षित नजर आ रहा है।
जनपद पंचायत सिवनी अंतर्गत सिवनी से छिंदवाड़ा रोड स्थित लगभग 12 किलोमीटर दूर थाना लखनवाड़ा के ग्राम पंचायत कातलबोडी में 2 अप्रैल की मध्य रात्रि लगभग 1 बजे एक बाइक से दो चोर चोरी की नीयत से कातलबोडी निवासी संतराम सनोडिया पिता केशराम सनोडिया मिडवे ट्रीट के सामने मुख्य रोड से लगे निवासरत घर पर पहुंचते हैं। एक बाइक में दो चोर पहुंचे और उन्होंने घर आंगन में रखी चने की 22 बोरियों में से एक बार में दो-दो बोरी करके वे हर 10 मिनट में यहां पहुंचे और कुल 6 बोरी चना लगभग साढ़े 3 किवंटल चना चोरी कर ले गए।
घर पर थे सभी लोग – कातलबोडी निवासी संतराम सनोडिया ने बताया कि जिस समय चोरी हुई उस समय घर पर सभी लोग मौजूद थे। घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। वहीं गर्मी के चलते घर के अंदर कूलर पंखा चालू होने के कारण बाहर की आवाज भी कम ही आ पाती है। इसी का फायदा उठाते हुए एक बाइक से दो युवा चोर चने की बोरी चुराने पहुंचे और उन्होंने चोरी की।
लखनवाड़ा थाने में शिकायत दर्ज – चोरी की घटना और सीसीटीवी फुटेज लखनवाड़ा थाने में पुलिस को दिखा दी गई है। हालांकि पुलिस ने सादे कागज में चोरी की घटना की शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस चोरी का माल व चोर को शीघ्र पकड़ने का आश्वासन पीड़ितजनों को दिया है।

इधर पीयूष मिश्रा जबलपुर से छिन्दवाड़ा गए, उधर हुई चोरी

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।