क्राइम देश मध्य प्रदेश राजनीति सिवनी

केवलारी : पुलिस जवानों से भरे वाहन और कार की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 26 घायल

35 वी बटालियन के जवानों से भरी बस एवं कार में टक्कर

सिवनी। केवलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत धानागढ़ के पास रात करीब एक बजे पुलिस जवानों से भरी बस और कार में हुई टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 26 जवान घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जिले के केवलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत धानागढ़ के समीप देर रात्रि एक सड़क हादसा हो गया। जहां पुलिस बल से भरी बस क्रमांक MP 03 A 6018 एवं कार में टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। और 26 जवान घायल हो गए।

नागपुर से इलाज कराकर मंडला लौट रहा था मंडला निवासी कपड़ा व्यापारी जसवानी परिवार का कार वाहन शुक्रवार-शनिवार रात करीब 1 बजे से सिवनी-मंडला मार्ग पर धानागाढ़ा के पास एसएएफ जवानों से भरी बस वाहन में जा घुसा। भीषण सड़क हादसे में जसवानी परिवार के दो लोगों के अलावा ड्रायवर की मौत हो गई। वहीं हादसे में एसएएफ जवानों की बस सड़क किनारे पलट कर दुघर्टनाग्रस्त हो गया, जिससे 26 जवानों को चोट आई है, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। कार सवार अन्य घायलों सहित एक एसएएफ जवान का उपचार नागपुर में चल रहा है।

केवलारी थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने हादसे पर प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। बस क्रमांक एमपी 03 ए 6018 के ड्रायवर केवल परते सहित अन्य 25 घायल एसएएफ जवानों को प्राथमिक इलाज के बाद केवलारी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मंडला बीजादांडी 35वीं बटालियन कैम्प से विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के जवान एएसआई सुरेन्द्र सिंह उइके के साथ बस वाहन में सवार होकर पांढुरना (छिंदवाड़ा) वीआईपी ड्यूटी करने जा रहे थे।रात करीब 1 बजे से बस और कार की जोरदार टक्कर से केवलारी धानागाड़ा के पास अफरातफरी मच गई। क्षतिग्रस्त कार वाहन में फसे घायलों सहित घायल एसएएफ जवानो को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने तत्काल एंबूलस

वाहन से केवलारी अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार हादसे में मंडला निवासी अशोक कुकरेजा और ममता जसवानी गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं ममता के पति निकलेस जसवानी की मौत हो गई है। कार में सवार 75 वर्षीय कन्हैया जसवानी और ड्रायवर – पुरुषोत्तम महिपाल ने भी मौके पर दमतोड़ दिया। ग्रामीणों के अनुसार घटना स्थल के पास सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हैं, जहां अकसर हादसे होते रहते हैं।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *