Breaking
1 Dec 2025, Mon

सिवनी सुनारी मोहल्ला : 28 लाख रूपये के सोने के जेवरात जप्त

सिवनी। चुनावी आचार संहिता के परिपेक्ष्य में कोतवाली पुलिस सिवनी व्दारा 28 लाख रूपये के सोने के जेवरात जप्त किये हैं।

लोकसभा चुनाव आचार संहिता दौरान पुलिस अधीक्षक व चुनाव आयोग व्दारा अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया है जो इसी परिपेक्ष्य में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  सिवनी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली सिवनी पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई है कि सुभाष पुतला चौक सुनारी मोहल्ला पप्पू सोनी के घर के पास एक बाहरी व्यक्ति एक थैले में सोने चांदी के जेवरात अवैध रूप से रखे हुये है जो बेचने की फिराक में है सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाह के सुनारी मोहल्ला में सुभाष पुतला चौक के पास एक व्यक्ति को एक थैला में सोने के जेवरात लिये पकड़ा जिससे जेवरातों के बिल पूछने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया जिसकी शुध्दता की जांच व नाप विशेषज्ञ से कराने पर कुल वजनी लगभग 515 ग्राम कीमती करीबन 28,13,218 रूपये पाया गया जो वैधानिक कार्यवाही की जाकर प्रकरण तैयार कर आयकर विभाग को भेजा जा रहा है।

नाम संदेही – सुरेश कुमार गुप्ता पिता स्व. हरिशंकर गुप्ता उम्र 58 साल निवासी मथुरा उत्तरप्रदेश

विशेष भूमिका – निरी. सतीश तिवारी, उ.नि. देवेन्द्र उइके, आर. 262 नीतेश राजपूत, आर. 134 अमित रघुवंशी, आर. 247 इरफान, म.आर. 170 निशा।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *