सिवनी। मथुरा वृंदावन में जहां ब्रज की होली रंग गुलाल का दौर शुरू हो चुका है वही नगर के महावीर मढ़िया सिवनी के सामने मिश्रा कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को फाल्गुन शुक्ल त्रयोदशी पर सायंकाल आरती के पश्चात श्रीश्री श्यामा मन्दिरम् में होली मिलन समारोह का आनन्दजनक आयोजन आयोजित किया गया।
यहां सायंकाल 05.30 बजे मां श्यामा का विशेष पूजन प्रारंभ चक्रार्चन, पुष्पांजली 07.15 बजे तत्पश्चात सायंआरती तत्पश्चात होलिकोत्सव एवं महाप्रसाद वितरण किया गया।
।।श्रीश्री श्यामापरमेश्वरी विजयतेतराम्।।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।