क्राइम मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

पत्नी से बचकर पति मोबाइल पर भेजता था मैसेज, मामला जब बिगड़ा तो,,,

सिवनी। पत्नी अपने पति की दीर्घायु व स्वस्थ रहने के लिए कहीं करवाचौथ व्रत रखती है तो कहीं वट सावित्री की पूजा करती है व अन्य पूजा पाठ करती है, लेकिन वर्तमान समय में पति अपनी पत्नी को धोखा देने से बाज नहीं आते और मोबाइल से अपनी दूसरी सेटिंग बाहर वाली को अपनी धर्मपत्नी की आंखों से बचते बचाते मैसेज भेजना, बातचीत करना जारी रखते हैं। जिसके कारण परिवार में तलाक की स्थिति तक निर्मित हो रही है।

ऐसा ही एक सिवनी शहर का मामला कोतवाली परिसर स्थित परिवार परामर्श केंद्र में शुक्रवार को पहुंचा जहां पति-पत्नी और वो (सेटिंग) को बुलाया गया और तीनों को समझाइए दी जिस पर पति ने अपनी सेटिंग से आज के बाद से कभी भी मोबाइल में मैसेज नहीं भेजना व उसे किसी भी प्रकार का संबंध नहीं रखने की कसम खाई। तब जाकर मामला शांत हुआ परिवार टूटने से बचा है।

शुक्रवार को परिवार परामर्श केंद्र में 15 मामले रखे गए थे। जिनमें कई मामलों पर समझौता हुआ।

इस मौके पर प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी ज्योति चौरसिया, हेड कांस्टेबल मीरा शरणागत, नगर महिला आरक्षक राखी डेहरिया, काउंसलर छिद्धिलाल श्रीवास, सुश्री मीरा नामदेव, कांता ठाकुर पैरालीगल वैलिंटयर श्रीमती पार्वती डहेरिया उपस्थित थे। बाकी प्रकरणों को अगली पेशी दी गयी।

परिवार परामर्श केंद्र सिवनी में 15 प्रकरण रखे थे जिसमें से 07 प्रकरणों में समझौता हुआ बाकी न्यायालय की शरण दी गई जिसमें से एक प्रकरण में पत्नी ने आवेदन दी थी पति का किसी अन्य महिला से सम्बंध है। शादी के 18 साल हो गए हैं पति से बहुत परेशान हूँ। भरण पोषण पूरा नहीं करता बच्चों की परवरिश ठीक से नहीं करता परिवार परामर्श केंद्र में पति पत्नी और वो भी उपस्थित थी तीनो को समझाइस दी गयी पति ने बताया कि मैं अब उससे बात नही करूँगा कोई सम्बन्ध नही रखूंगा पत्नी को अच्छे से रखूंगा। जिससे पत्नी को शक था उस महिला ने भी बोली कि अब मैं इन दोनों के बीच मे नही आऊंगी समझौता हुआ।

दूसरे प्रकरण में पत्नी ने बताई पति शराब पीकर आता है मारता पीटता है इसी बात पर दोनों में विवाद होते रहता था दोनो को समझाइस दी गयी पति ने कहा अब शिकायत का मौका नहीं दूंगा दोनों ने साथ रहने का निर्णय लिया और इस बात से समझौता हुआ कि अब अच्छे से रहेंगे समझौता हुआ।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *