सिवनी/दिल्ली। भारी सुरक्षा बल के साथ केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की टीम ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने केजरीवाल से करीब दो घंटे तक पूछताछ की और इसके बाद टीम उन्हें लेकर ईडी दफ्तर पहुंची। कल होगा केजरीवाल का मेडिकल। ED दफ्तर के लॉकअप में ही गुजरेगी केजरीवाल की रात। शुक्रवार को PMLA कोर्ट में होगी पेशी।
गिरफ्तारी के समय केजरीवाल के आवास के बाहर भारी संख्या में भीड़ देखी गई। ईडी की टीम के पहुंचते ही दिल्ली के विधायकों का केजरीवाल के आवास आने का सिलसिला शुरू हो गया। शाम 7 बजे ईडी की टीम गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी। 2 घंटे तक पूछताछ की गई। इलाके में धारा 144 लगाई गई। सिसोदिया, संजय के बाद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।