सिवनी। मध्य प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर सम्मेलन दिनाँक 03 से 09 मार्च 2024 जो की ग्राम पंचायत रलायती पनवाडी तहसील पचोर जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश में आयोजित हुआ था । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी के स्वयंसेवक संदीप कुमार उइके और स्वयंसेविका प्रीति डहेरिया ने की सहभागिता की ।
राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर से वापस होने के बाद उनका स्वागत सम्मान समारोह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी के प्राचार्य डॉ. रवि शंकर नाग, अरविंद चौरसिया, एनएसएस जिला संगठन डॉ.डी.पी.ग्वालवांशी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी गणेश मंतारे और पूनम अहिरवार, श्री सनोडिया, के.के.वरमैया और स्वयंसेवक उपस्थित रहे।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।