सिवनी

रविवार को जिले के 8 परीक्षा केंद्रों में 14243 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

सिवनी। जिला स्तरीय उत्कृष्ट स्कूल व लखनादौन मॉडल स्कूल में प्रवेश लेने रविवार को 8 परीक्षा केंद्रों में विद्यार्थियों ने पहुंचकर प्रश्न पत्र हल किया। परीक्षा के लिए 1791 छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, परीक्षा का पर्चा हल करने 1423 विद्यार्थी ही केंद्र पहुंचे। 368 विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। वहीं संस्कृत आवासीय विद्यालय के लिए दो विद्यार्थियों ने फार्म भरा था, दोनों परीक्षार्थियों ने उत्कृष्ट स्कूल सिवनी में बनाए गए केंद्र में पहुंचकर संस्कृत आवासीय विद्यालय की छटवीं कक्षा में प्रवेश लेने प्रश्न पत्र हल किया।
सुबह पालकों के साथ स्कूल पहुंचे छात्रः जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय व मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2021 में शामिल होने पालकों के साथ विद्यार्थी निर्धारित परीक्षा केंद्र पहुंचे। जिले के 8 परीक्षा केंद्रों में सुबह 9.45 बजे से 12.15 बजे तक केंद्रों में विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक संचालक एसएस कुमरे ने परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्था का जायजा लिया। किसी भी विद्यार्थी को इलेक्ट्रानिक डिवाइस, मोबाइल, केलकुलेटर ले जाने की अनुमति नहीं दी गई, चैकिंग के दौरान प्रतिबंधित वस्तुओं को केंद्र के बाहर ही रखवा दिया गया। इस मामले में एसएस कुमरे सहायक संचालक सिवनी ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन का पालन कराते हुए जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय व मॉडल स्कूल की कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए 1423 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। 368 विद्यार्थी परीक्षा केंद्र नहीं पहुंचे। संस्कृत आवासीय विद्यालय के लिए दो विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *