सिवनी। ग्राम एरपा में रविवार 21 मार्च से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसका समापन 27 मार्च को किया जावेगा। इस विशेष शिविर में महाविद्यालय के 50 स्वयंसेवको ने भाग लिया है। शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य, जन स्वछ्ता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य है। साथ ही वर्तमान परिद्रश्य को देखते हुए कोरोना से बचाव भी प्रमुख उद्देश्य है।

शिविर के उद्घाटन में राष्ट्रीय सेवा योजना के ज़िला संगठक डॉ. डी.पी. ग्वाल्वन्शी, वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. सिंग, पूर्व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डी.पी. प्रजापति, वर्तमान पुरुष कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गणेश मन्तारे तथा महिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती पूनम अहिरवार के साथ वरिष्ठ एन.एस.एस. स्वयंसेवक निहाल कृष्ण मिश्रा, कुलदीप साहू संजय सिंह बंजारा, चमरु लाल चीचले, विवेक विश्वकर्मा, कौशल वर्मा, रानी सनोडिया, निशा डहेरिया उपस्थित रहे। शिविर की बागडोर पुरुष इकाई के शिविर नायक सौरभ भलवी तथा उपशिविर नायक विष्णु चिचले तथा महिला शिविर नायिका आरती डहेरिया तथा उपशिविर नायिका रिचा तिवारी को दी गई। एन.एस.एस. जिला संगठक डॉ ग्वाल्वन्शी द्वारा बच्चों तथा कार्यक्रम अधिकारी को शिविर के लिया शुभकामनाऍ दी गई। साथ ही कोरोना के प्रति सजग तथा जाग्ररूक रहने की बात कही।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

