सिवनी। बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को गांव गोरखपुर चौराहा में चल रहे फोरलेन निर्माण कार्य में 19 वर्षीय युवक के हाथों में रखी तार बिजली के तार से संपर्क में आने से जोरदार करंट लगने से युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव झिलमिली निवासी बृजेश इनवाती 19 साल रविवार को सुबह लगभग 11:30 बजे फोरलेन निर्माण कार्य में फोरलेन निर्माण कार्य बंडोल थाना अंतर्गत गोरखपुर चौराहे में चल रहे काम पर कार्यरत था। इसी दौरान लोहे की रॉड ऊपर से गुजरी बिजली के तारों से संपर्क में आ गई। जिससे बृजेश को जोरदार करंट लगा। करंट लगने पर वह अचेत अवस्था में गिर गया, जहां लोगों ने उपचारार्थ स्वास्थ्य केंद्र छपारा लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बृजेश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

