सिवनी। विकासखंड घंसौर में तहसील कार्यालय के नीचे व एसबीआई बैंक के बाजू से लगे एक एसबीआई कियोस्क संचालक की कियोक्स आईडी से वहां कार्यरत एक कर्मचारी ने दो किसानों के खातों में जमा राशि लगभग सवा दो लाख रुपए पार कर दिया।
घंसौर के ग्राम ग्वारी मोहगांव निवासी राधेश्याम शर्मा व उनके छोटे भाई पवन शर्मा ने घंसौर एसबीआई किओस्क के माध्यम से खाता खुलवाकर समय-समय पर वह अपना अंगूठा लगाकर बैलेंस चेक किया करते थे। एसबीआई कियोक्स संचालक के एक कर्मचारी द्वारा इस प्रकार की धोखाधड़ी राशि आहरण किए जाने से पीड़ित किसान परेशान है। वहीं पीड़ित किसान ने बताया कि एसबीआई कियोक्स संदीप यादव के होने की बात बताई जहां कार्यरत कुछ कर्मचारी अलग-अलग आईडी से काम करते हैं। उन्हीं में से एक कर्मचारी प्रकाश नेताम ने कियोक्स आईडी से उनके व उनके भाई के खाते में जमा राशि एक खाते से निकलकर दूसरे खाते में डाल दिया।
पीड़ित किसान का खाता क्रमांक 38597177534 व एक अन्य खाता 38656663109 है। पीड़ित ने बैंक से स्टेटमेंट भी निकला है। जिसके तहत 29 दिसंबर 2023 को 60 हजार, 7 जनवरी 2024 को 30हजार रुपए, 9 जनवरी को 60 हजार, 15 जनवरी 24 को 40 हजार रुपए व 15 फरवरी को 6000 रुपये निकाले। इस तरह एक खाते से कुल 1096000 बिना बताए अनाधिकृत रूप से खाते से निकाल लिया।
इसी प्रकार पवन शर्मा के अकाउंट से 18 व 19 जनवरी 2024 को बिना बताए 27228 रुपए निकाल लिया। पीड़ित ने इस मामले की लिखित शिकायत भारतीय स्टेट बैंक शाखा घंसौर के शाखा प्रबंधक को भी कर दी है, वहीं उन्होंने इस प्रकार की फर्जीवाड़ा धोखाधड़ी करने वाले ऐसे कियोक्स आईडी को पूरी तरह बंद किए जाने की भी मांग की है। साथ ही उन्होंने अपने पूरे रुपए दिए दिलाए जाने की मांग अधिकारियों से करते हुए इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग भी की है।







ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।