देश मध्य प्रदेश सिवनी स्वास्थ्य

स्व.श्रीमति नीलकुमारी साहू की स्मृति में आयोजित किये गये कैंसर जागरूकता एवं नशा मुक्ति -व्यसन् मुक्ति कार्यक्रम

सिवनी। गत दिवस  ग्रामपंचायत कटोरी ,खमारिया काछी के  भगवानदास, मुरलीधर/ पदम चंद साहू द्वारा स्व. श्रीमति नीलकुमारी साहू  की स्मृति मे मध्य प्रदेश जनअभियान परिषद् विकासखंड लखनादौन समन्वयक् श्रीमति रीता वर्मा श्रीवास्तव जी के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत कटोरी अंतर्गत ग्राम विकास प्रस्फूटन समिति कटोरी एवं ग्राम पंचायत कटोरी के सहयोग से कैंसर जन जागरूकता एवं नशा मुक्ति-व्यसन् मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ युवाओं के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद जी एवं माँ सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात् सभी अतिथियों का तिलक एवं पुष्प गुच्छों से स्वागत किया गया तथा ग्रामपंचायत कटोरी अंतर्गत समस्त विद्यालयों से प्रति प्रतियोगिता 5-5 छात्रों को लिया गया। जिसमें कुल 50 प्रतियोगी छात्र- छात्राओं ने प्रतियोगिता मे सहभागिता किया। प्रतियोगिता में क्रमशः चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. सोनम मर्सकोले, द्वितीय स्थान कु.सुनैना धुर्वे, तृतीय स्थान कु.गीतांजली कुशवाहा एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान कु.अम्बिका कुशवहा, द्वितीय स्थान कु.उर्मिला कुशवाहा, तृतीय स्थान कु.नेहा करवेती ने प्राप्त कर शील्ड एवं मैडल प्राप्त किया।

समस्त प्रतिभागियो को सांत्वाना पुरुस्कार स्वरूप पेन प्रदान किया गया। स्व्.श्रीमति नीलकुमारी साहू की स्मृति मे अतिथियो के साथ एक पौधरोपण करते हुए उसके संरक्षण का संकल्प भगवानदास साहू द्वारा लिया गया।

कार्यक्रम मे उपस्थित जिला समन्वयक  सौरभ शुक्ला द्वारा अपने उदबोधन मे बताया गया कि कैसे कैंसर बीमारी तम्बाखू, गुटखा एवं अन्य व्यसनों के सेवन के कारण तेजी से बड़ रही है वहीं स्वास्थ्य विभाग आदेगांव के विषय वक्ता के रूप मे उपस्थित श्री डेहरिया , श्री उइके द्वारा कैंसर के प्रकार, कारण एवं किस प्रकार से हम कैंसर बीमारी का पता शुरूआती समय मे लगा कर उसका उपचार करवा सकतें है आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी छात्र – छात्राओं एवं ग्रामीणजनों को प्रदान की गई।

कैंसर के प्रति जागरूकता नशा मुक्ति, व्यसन मुक्ति के सम्बन्ध में सीएचओ मोहगांव काछी कु. दिव्या सूरवंशी द्वारा शपथ दिलाई गई तथा उपस्थित ग्रामवासियों एवं छात्र छात्राओं का हीमोग्लोविन , सिकलसेल एनिमिया की जांच की गई जिसमें सिकलसेल एनिमिया की प्राथमिक जाँच मे शक्ति डेहरिया पिता शिवकुमार डेहरिया की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई जिन्हें स्ववस्थ्य विभाग टीम द्वारा उन्हे सिविल हॉस्पिटल लखनादौन मे जाँच के लिए परामर्श दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप मे पधारें हमारे म.प्र.जनअभियान परिषद् जिला समन्वयक  सौरभ शुक्ला, स्वास्थ्य विभाग आदेगांव से मुख्य वक्ता के रूप मे प्रेमकुमार डेहरिया, सहवक्ता के रूप मे  नारायणप्रसाद उइके विशिष्ट अतिथि के रूप मे म.प्र. जनअभियान परिषद् लखनादौन विकासखंड समन्वयक् श्रीमती रीता वर्मा श्रीवास्तव, छापारा विकासखंड समन्वयक अनिल चौरे, सामाजकार्य स्नातक पाठ्यक्रम से परामर्शदाता एवं लखनादौन महविधालय भूगोल विभाग से उमरन यादव, परामर्श दाता  प्रवेश सारठे ग्राम पंचायत से सरपंच  छोटेलाल कुमारे, सचिव श्री प्रेमशाह जी एवं ग्रामपंचायत अंतर्गत समस्त विद्यालय से शिक्षक गण , छात्र- छात्राये, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, एवं ग्रामीणजनों की उपस्थिति मे कार्यक्रम का अध्यक्षीय उधबोधन सरपंच छोटेलाल कुमरे द्वारा प्रस्तुत किया एवं कार्यक्रम का आभार  भगवान दास साहू (सचिव ग्रा.वि. प्रस्फूटन समिति कटोरी) द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने मे ग्राम के आशुतोष पंद्रे , मोहित कुमरे, रविन्द्र मर्सकोले , अमन मर्सकोले , सीताराम गोल्हानी, नेत्रपाल साहू , विमल धुर्वे, मुरलीधर साहू, मेखलाल धुर्वे, राजू धुर्वे एवं पंचायत परिवार ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *