सिवनी। जिलें में असामयिक वर्षा के साथ विभिन्न क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने से जिले भर के अनेक गांवों में लगी फसल बर्बाद हो गई है। जिले के जैतपुरखुर्द, लखनवाड़ा अंतर्गत फरेदा, सिंघोड़ी समेत कई गांवों में ओलावृष्टि होने से खेतों में लगी खड़ी फसल बर्बाद हो गई है जिसके चलते किसान खाते चिंतित हैं। ग्राम थिगरिपार खैरी सिमरिया सीलादेही में दोपहर 12बजे तेज हवा के साथ ओला गिरने से किसानों की फसल नष्ट हुई है।
ग्राम हथनापुर व सिंगोडी़ में ओलावृष्टि एवं आंधी तूफान के कारण की गेहूं एवं सरसों की फसलों की बहुत क्षति हुई।
ओलावृष्टि से 27 गांव प्रभावित – विगत दिवस व 28 फरवरी को जिलें में हुई असामयिक वर्षा के साथ विभिन्न क्षेत्रों में ओलावृष्टि से तहसील सिवनी: अंतर्गत ग्राम लखनवाडा, फ़रेदा, बम्होडी, कोनियापार, परतापुर, मरझोर, सिमरिया, खैरी, पिपरिया, वाडीवाड़ा, बोदरई व मैली कुल 12 में नुकसान हुआ है। तहसील कुरई अंतर्गत पतरई, दुटेरा, तहसील लखनादौन अंतर्गत सहजपुरी, गुंगवारा, लालपुर व गनेशगंज कुल चार गांव, तहसील छपारा अंतर्गत देवरीकला, सिंघोडी, गोरखपुर, कड़वी कुल चार गांव, तहसील बरघाट अंतर्गत शुक्ला, टिकारी, मुड़िया खेड़ा, चिरचिरा, आमगांव में ओला वृष्टि हुई । इस प्रकार प्राथमिक जानकारी के अनुसार जिले के कुल 27 गांवों में ओलावृष्टि होने की जानकारी प्राप्त हुई है।
विगत दिवस हुई असमायिक वर्षा- ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों का सर्वे प्रारंभ
विगत दिवस एवं 28 फरवरी 2024 को जिलें में हुई असामयिक वर्षा के साथ विभिन्न क्षेत्रों में ओलावृष्टि की प्रारंभिक जानकारी प्राप्त हुई है। इस दौरान तहसील सिवनी अंतर्गत ग्राम लखनवाडा, फ़रेदा, बम्होडी, कोनियापार, परतापुर, मरझोर, सिमरिया, खैरी, पिपरिया, वाडीवाड़ा, बोदरई एवं ग्राम मैली कुल 12 ग्राम, तहसील कुरई अंतर्गत ग्राम पतरई एवं ढ़ुटेरा; तहसील लखनादौन अंतर्गत सहजपुरी, गुंगवारा, लालपुर एवं गनेशगंज कुल 4 ग्राम, तहसील छपारा अन्तर्गत देवरीकला, सिंघोडी, गोरखपुर, कडवी कुल 4 ग्राम, तहसील बरघाट अंतर्गत ग्राम शुक्ला, टिकारी, मुड़िया खेड़ा, चिरचिरा, आमगांव। इस प्रकार प्राथमिक जानकारी के अनुसार जिले के कुल 27 ग्रामों में ओलावृष्टि होने की जानकारी प्राप्त हुई है।
ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों में फसल क्षति, मकान क्षति, सम्पत्ति हानि, जनहानि, पशुहानि एवं अन्य प्रकार की क्षति की जानकारी संकलित करने हेतु राजस्व एवं कृषि विभाग के मैदानी अमले का संयुक्त दल बनाकर विस्तृत सर्वे कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों में संबंधित पटवारियों, राजस्व निरीक्षकों एवं तहसीलदार व नायब तहसीलदारों के व्दारा भ्रमण कर प्रभावित किसानों व ग्रामवासियों से चर्चा की जाकर ओलावृष्टि से प्रभावित खेतों का मुआयना किया गया है। प्रारंभिक आंकलन के अनुसार ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों में क्षति होना संभावित है। जिसके लिये विस्तृत सर्वेक्षण कार्य कराया जा रहा है। क्षति की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित ग्रामों के प्रभावित पात्र कृषकों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) के प्रावाधानों के अनुरूप आर्थिक सहायता राशि वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।