अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर हुआ आयोजन
सिवनी। पीजी काॅलेज के हिंदी विभाग में 25 वें अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन किया गया। प्रेमचंद कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं ने सक्रिय हिस्सा लेकर मातृभाषा के महत्व को समझा और भाषा के प्रति जागरूक बनने का संकल्प लिया।
मातृभाषा हमारी पहचान होती है और इसका हमारे जीवन में इतना महत्वपूर्ण स्थान होता है कि हमें सपने भी मातृभाषा में आते हैं। यह बात विशेष वक्ता के रूप में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर डाॅ. मानसिंह बघेल ने कही। बताया कि हर व्यक्ति को कम से कम दो भाषाएँ सीखना चाहिए।
विशेष वक्ता के रूप में संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ. मुन्ना लाल चौधरी ने कहा कि व्यक्ति के जीवन से भाषा निकाल दी जाए तो व्यक्ति जीवित पुतला ही रह जाएगा। बताया कि सामान्य लोग दिन भर में केवल पच्चीस से तीस शब्दों का ही व्यवहार करते हैं जबकि विद्वान लगभग सौ शब्दों को रोजाना प्रयोग में लाते हैं। कहा कि संस्कृत भाषा हमारी बड़ी पहचान है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. रवींद्र दिवाकर ने आग्रह किया कि मातृभाषा हिंदी पर हमें गर्व करना चाहिए, हमें अपने देश को ‘इंडिया’ नहीं, ‘भारत’ कहना चाहिए। कहा कि मातृभाषा हिंदी की सेवा करनी चाहिए। बताया कि पूज्य आचार्य विद्यासागर जी की मातृभाषा कन्नड़ होते हुए भी उन्होंने हिंदी में ‘मूकमाटी’ नामक महाकाव्य की रचना की। बताया कि इस ग्रंथ पर लगभग 75 पीएचडी हो चुकी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ सविता मसीह ने कहा कि बुंदेली सिवनी की मातृभाषा है। बताया कि प्रवासी साहित्यकारों ने हिंदी को विदेशों में जीवित रखा और आज भी लगातार मातृभाषा हिंदी में साहित्य की रचना कर रहें हैं। कहा कि अपनी मातृभाषा के लिए सम्मान होना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे ने कहा कि हम अपनी माँ से जो भाषा सीखते हैं, वह मातृभाषा होती है। मातृभाषा हमारे अस्तित्व की पहचान होती है। कहा कि माँ, मातृभूमि और मातृभाषा सबसे बढ़कर होतीं हैं। बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 में मातृभाषाओं को महत्व दिया गया है। बताया कि यूनेस्को की पहल पर सन् 2000 से अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है।
कार्यक्रम में एल्युमनी शिव कुमार यादव, अतिथि शिक्षक अमितोष सनोडिया, छाया राय, उमाशंकर वर्मा, रवींद्र यादव, डॉ. सुनीता साकेत समेत छात्र छात्राएँ और काॅलेज स्टाफ उपस्थित रहे।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।