सिवनी। नगर के छिंदवाड़ा रोड स्थित दुर्गा सेठ के सामने मरझोर जाने वाले तिराहे पर सोमवार की शाम लगभग 6:30 बजे तेज रफ्तार से जा रहे एक कार चालक ने स्कूटी चालक को जोरदार टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में स्कूटी चालक के सिर में चोट आई है। आसपास के लोगों ने बताया कि स्कूटी चालक हिम्मत सिंह मरझोर रोड से निकाला और वह सड़क क्रॉस कर रहा था तभी छिंदवाड़ा से शहर की ओर जा रहे एक अज्ञात कर चालक ने स्कूटी चालक को टक्कर मार दिया। जिससे स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई वह स्कूटी चला रहे हिम्मत सिंह के सिर में चोट आई है।
खेत में घुसा कंटेनर
छपारा थाना क्षेत्र के ग्राम सादक सिवनी में रविवार को कांच की बोतल से भरा हुआ एक कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। कंटेनर जबलपुर से नागपुर दिशा की ओर जा रहा था। कंटेनर पलटने से इसकी चपेट में आकर चालक घायल हो गया। आसपास के लोगों के सहयोग से चालक को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार चालक को गंभीर चोटे आई है। पुलिस के अनुसार कंटेनर जबलपुर से नागपुर की ओर जा रहा था।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।