Breaking
14 Oct 2025, Tue

शहर के बीचों बीच कोतवाली परिसर में शुरू हुआ पेट्रोल पंप

सिवनी। थाना कोतवाली परिसर जिला सिवनी में सोमवार को पुलिस कल्याणकारी गतिविधियों के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक जिला सिवनी के द्वारा ‘पुलिस वेलफेयर फिलिंग स्टेशन सिवनी’ का शुभारंम्भ किया गया। फिलहाल यहां चार मशीनों में 16 नोजल के माध्यम से पेट्रोल-डीजल का वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही यहां वाहन में हवा भरने के लिए दो हवा मशीन, पीने का ठंडा पानी की मशीन, महिला-पुरुष शौचालय की व्यवस्था भी है। यहां वर्तमान में युवक-युवती द्वारा वाहनों में पेट्रोल भरा जा रहा है। शुद्धता और गुणवत्ता की गारंटी के साथ पेट्रोल-डीजल डलवाने बड़ी संख्या में वाहन चालक पहुंच रहे हैं।

शहरवासियों की सुविधा के लिए पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप अपने शहर सिवनी में आज से आपकी सेवा में समर्पित किया गया हैं।

यह भारत पेट्रोलियम और मध्य प्रदेश पुलिस का एक सराहनीय उपक्रम हैं जिसको सभी शहरवासियों को सही नाप एवं सही गुणवत्ता का इंधन का लाभ होगा।

यह पेट्रोल पंप में भारत पेट्रोलियम द्वारा उच्च दर्जा एवं अत्याधुनिक औटसेमेशन प्रणाली द्वारा लैस है। तथा ग्राहकाभिमुख सेवाएं जैसे QUICK OIL CHANGE FACILITY एवं FREE AIR भी उपलब्ध रहेंगे। मेरी आप सभी से अपील हैं कि सारे नगर वासियों इस नये सुविधा का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाये। इस पंप से होने वाली सारी आमदनी को पुलिस भाईयों के वेलफेयर हेतु उपयोग होगा।

पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप के शुभारंम्भ पर भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रादेशिक प्रबंधक अमोल शुक्ले, प्रादेशिक समन्वयक आशुतोष पटवर्धन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी  जी.डी. शर्मा, रक्षित निरीक्षक  प्रवीण नायडू नगर निरीक्षक  सतीश तिवारी, यातायात प्रभारी र०नि० विजय बघेल एवं बीपीसीएल के सेल्स ऑफिसर चाहत खन्ना उपस्थित हुए। इसके शुभारंम्भ में रक्षित निरीक्षक  प्रवीण नायडू, पुलिस लाईन, सूबेदार गौरव मर्सकोले, जितेन्द्र रावतकर, सुरेंद्र तिवारी हेड कॉन्स्टेबल एवं समस्त पुलिस लाईन स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *