सिवनी। कलेक्टर क्षितिज सिंगल के आदेश अनुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपाल सिंह ठाकुर के निर्देशन में मिलावट के विरुद्ध कार्यवाही हेतु दूध एवं दुग्ध उत्पादन के 2 नमूने युवराज दूध डेयरी गोपालगंज, ब्रजवासी दूथ डेयरी गंगेरुआ बरघाट से जांच हेतु लिए गए।
पवार बंधु राइस मिल गंगेरुआ बरघाट से फोर्टीफाइड राइस का नमूना लिया अस्वच्छ परिस्थितियों में खाद्य पदार्थ के निर्माण एवं भंडारण के कारण सुरक्षा मानक अधिनियम की धारा 32 के तहत सुधार सूचना पत्र जारी किया गया।
दूध विक्रेताओं से मैजिक बॉक्स से सर्विलेंस के 10 नमूना लिए,शुभम राइस मिल गंगेरुया बरघाट से उसना चावल का नमूना लेकर अस्वच्छ स्थितियों में खाद्य पदार्थ निर्माण एवं भंडारण तथा गंदगी पाए जाने के कारण लाइसेंस निलंबित किया गया।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।