सिवनी। विकासखंड केवलारी के अंतर्गत ग्राम पंचायत पांजरा के सचिव को हटाने की मांग को लेकर सोमवार को गांव के पंच व ग्रामवासी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर सचिव को हटाने की मांग का आवेदन कलेक्टर को सोपा इससे पहले परेशान ग्रामवासी जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे वह जनपद पंचायत केवलारी में भी उन्होंने अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ग्राम वासियों ने सचिन पर आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम पंचायत सचिव अनिल तिवारी जो कि लगभग 10 वर्षों से ग्राम पंचायत पांजरा मैं पदस्थ है। इनके पंचायत आने-जाने का भी कोई निर्धारित समय नहीं है कभी भी आते है एवं कभी भी चले जाते है। इनके द्वारा मनमाने तरीके से कार्य किया जा रहा है । आय व्यय और शासन की योजनाओं के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी जाती है। एवं पंचायत के खातों से गलत तरीकों से मनमाने राशि EPO कर फर्जी बिल लगाकर निकाली जा रही है। शासन के अनेक योजनाओं का लाभ हितग्राही को प्राप्त नहीं हो रहा है। ग्राम पंचायत में अधिकांश कार्य ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे हैं। एवं हाल ही में हुए राम जन्मोत्सव दिनांक 22 जनवरी को किसी भी प्रकार का धार्मिक आयोजन पंचायत द्वारा नहीं किया गया एवं सचिव के द्वारा ग्राम पंचायत के कार्यों में रुचि नहीं लिया जा रहा है। जिससे ग्राम का विकास पूर्ण रूप से अवरुद्ध है।
ग्राम वासियों ने कलेक्टर से मांग करते हुए कहा कि सचिव को तत्काल हटाने की कार्यवाही की जाए।



ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।