सिवनी। नगर सीमा से लगे ग्राम पंचायत खैरी के गांव सिमरिया में नहर की सर्विस रोड का उपयोग अधिकारियों की साठगांठ के चलते खुलेआम फसल की बोबनी कर फसल का लाभ लिया जा रहा है। इससे नहर को क्षति पहुंच रही है।
इस मामले में ग्रामवासियों ने शिकायत करते हुए बताया कि शनि मंदिर चावड़ी जाते समय गांव सिमरिया में यहां से गुजरी मुख्य नहर के सर्विस रोड का उपयोग फसल लगाकर कर लिया गया है। सर्विस रोड नहर की व्यवस्थाओं को बनाने के लिए किया जाता है। यहां से अधिकारी-कर्मचारी का आना-जाना होता है, लेकिन इस सर्विस रोड की चौड़ाई अधिक होने के कारण यहां के कुछ किसान ने चने की फसल लगा दी है। साथ ही फसल को पानी देने के लिए नहर में मोटर लगाकर अवैध रूप से कनेक्शन लेकर बिजली का भी दुरुपयोग किया जा रहा है।
हालांकि इस मामले की जानकारी कुछ किसानों ने नहर के अधिकारी, बिजली अधिकारी, गांव के सरपंच-सचिव सबको दे दी है। इसके बावजूद भी यहां कार्यवाही के नाम पर कुछ भी नहीं हो रहा है। नहर के दुरूपयोग की स्थिति और भी जगह निर्मित है लेकिन जहां नहर से जुड़े आल्हा अफसर अपनी आंखें मुद्दे बैठे हैं, वही कार्रवाई के नाम पर सभी पीछे हट रहे हैं इसके चलते नहर की सर्विस रोड बर्बाद हो रही है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

