सिवनी। जिले से 154 किलोमीटर सुदूर आदिवासी जनजातीय बहुल नर्मदांचल बरगी बांध डूब क्षेत्र पहुंच बिहीन 22 जनजातीय ग्राम के सेंटर ग्राम जनशिक्षा केंद्र झिंझरई हायर सेकेंड्री स्कूल में कलेक्टर क्षितिज सिंघल के निर्देशन में व जनजातीय सहायक आयुक्त डाक्टर अमर सिंह उईके के मार्गदर्शन पर प्राचार्य एस एल धुर्वे की मांग को ध्यान में रखते हुए स्टाप केंसर मिशन मल्टी परपस सेक्टर 110 रजत संकुल बिंग गणेश पथ नागपुर महाराष्ट्र से पधारे कैंसर काउंसलर सुश्री चारूणी बिसेन एवम सहयोगी संजय ने जनशिक्षा केंद्र के समस्त प्राथमिक/माध्यमिक/हायर सेकेंड्री स्कूल के स्टाप के शिक्षिकाओं और शिक्षको के साथ सभी स्टाप को केंसर को बीमारी केसे होती है उसके लक्षण और अलग अलग स्टेज के बारे में बारीकी से जानकारी दी।
बीमारी के होने वाले दुष्प्रभाव परिराम और बचाओ के उपाय के साथ पीड़ित को उपचार हेतु सुझाव दिए। वही इस दुर्गम जनजातीय क्षेत्र में इस प्रकार की जानकारी प्रशिक्षण जगरूपता शिविर से क्षेत्रीय शिक्षक अपने-अपने ग्राम और स्कूल के आस पास लोगो को जागरूक करेगे वही जनशिक्षा केंद्र प्रभारी हायर सेकेंड्री स्कूल झिंझरई के प्राचार्य एस एल धुर्वे कैंसर स्टाप की वर्कशाप सह प्रशिक्षण टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समस्त स्टाप को धूम्रपान,बीड़ी,सिगरेट,तंबाखू, शराब का सेवन त्यागने की सपाथ संकल्प दिलाए और इस प्रकार के शिविर की ओर आवश्यकता बताए।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।