नशामुक्ति का लिया संकल्प, रैली निकाल कर दिया संदेश
सिवनी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को नशामुक्ति संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए पीजी कॉलेज के प्रोफेसर्स और स्टाफ सहित विद्यार्थियों ने नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया। एनएसएस के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर नशा मुक्ति के लिए जनता को जागरूकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रविशंकर नाग ने कॉलेज परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि स्वरुप पुष्प अर्पित किए। प्रतिमा स्थल के समक्ष सभी प्रोफेसर्स, शिक्षकों और स्टाफ को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।
नशा मुक्ति के संदेश के लिए प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन – भारत को नशा मुक्त बनाने के लिए और युवा विद्यार्थियों में जागरूकता के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। नशा मुक्त भारत विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष के छात्र रामगोपाल मरावी ने पहला, एम ए इतिहास की छात्रा सुमन डेहरिया ने दूसरा और एमए इतिहास की छात्रा शिवानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह, मद्य निषेध पर गीत प्रतियोगिता में एमए हिंदी की छात्रा अंबिका डेहरिया ने नशा मुक्त समाज के निर्माण का संदेश देते हुए पहला, एमए अंग्रेजी के छात्र अंशुल चंद्रा ने दूसरा और एमए अंग्रेजी के रामगोपाल सर्राठिया ने तीसरा स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम में संयोजक डॉ. मान सिंह बघेल सह संयोजक सत्येन्द्र कुमार शेन्डे, क्रीड़ा अधिकारी केसी राउर, डॉ.अरविंद चौरसिया, डॉ.ज्योत्सना नावकर, डॉ. एमसी सनोडिया, हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ. सविता मसीह, डॉ. रेशमा बेगम, डॉ. पूनम धुर्वे, डॉ. रघुनाथ नागले सहित शासकीय विधि महाविद्यालय के भी प्रोफेसर्स, शिक्षक और स्नातक एवं पीजी कक्षाओं के विद्यार्थियों समेत स्टाफ उपस्थित रहे।
जनजागृति रैली के माध्यम से दिया संदेश – एनएसएस के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने मद्य निषेध का संदेश देने वाली जन जागरूकता रैली का आयोजन किया। कार्यक्रम अधिकारी गणेश मंतारे और डॉ. पूनम अहिरवार के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने पीजी कॉलेज से भैरोगंज के सोमवारी चौक तक रैली निकाल कर आम जनता को नशे से होने वाली हानियों से अवगत कराया। रैली के आकर्षक नारों से उपनगरीय क्षेत्र भैरोगंज के निवासी खासे प्रभावित नज़र आए।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।