सिवनी। खवासा से कुरई बाइक से लौट रहे कुरई निवासी गणेश प्रसाद पांडे को रॉन्ग साइड से जा रहे एक अज्ञात सफेद रंग की कार चालक ने बुधवार की शाम लगभग 6:45 बजे जोरदार टक्कर मार दिया, जिसके चलते सिर व पैर में चोट आई है। घायल को खवासा से सिवनी लौट रहे आनंद पंजवानी, राहुल पांडे, पंकज तिवारी व दिलीप जांघेल ने उनकी मदद करते हुए उपचार के लिए कुरई अस्पताल लेकर पहुंचे और परिजनों को इसकी सूचना दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेश प्रसाद पांडे पिता नतथन प्रसाद पांडे (65) निवासी बाजार चौक कुरई बुधवार को खवासा में भरने वाली बाजार गए हुए थे। वह अपनी बाइक से शाम लगभग 6:45 बजे घर लौट रहे थे तभी कुरई से विपरीत दिशा से रॉन्ग साइड से जा रहे सफेद रंग की एक कार चालक ने जोरदार टक्कर मार फरार हो गया। जिससे गणेश प्रसाद के सिर व पैर में चोट आई है। कुरई अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर परिजनों उनके बेहतर उपचार के लिए सिवनी लेकर पहुंचे।



ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।