देश मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

कुरई में विज्ञान मेला : ऑटोमेटिक अपर-डिपर लाइट मॉडल की हुई सराहना

सिवनी। जनपद शिक्षा केंद्र कुरई अंतर्गत राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार विकासखंड स्तरीय विज्ञान, गणित, पर्यावरण व सामाजिक विज्ञान अंतर्गत विभिन्न मॉडलों, लघु नाटिका व पर्यावरण गीत का आयोजन बुधवार 24 जनवरी 2024 को किया गया।

इस प्रतियोगिता में 29 मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्रत्येक विद्य में प्रथम, द्वितीय, तृतीय चयनित विद्यार्थियों को विकासखंड स्तर से प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।

इस मौके पर निर्णायक के रूप में श्रीमती सुषमा दुबे, केदार सिंह बिसेन, जीत सिंह सनोडिया एवं आर आर गोनगे शामिल थे।

इस कार्यक्रम के आयोजक जनपद शिक्षा केंद्र से बीआरसीसी कुरई होमन सिंह बिसेन तथा प्रदर्शनी प्रभारी बीएसी नितिन बघेल व सहयोगी जनशिक्षक साथी उपस्थित थे।

चार विधाओं में सामाजिक विज्ञान में प्रथम स्वप्निल कुमार, दृतिय सौम्या मालवीय, तृतीय अमित चौरसिया व पर्यावरण में प्रणय घाटे, हेमराज चौरसिया, मयंक कुमरे गणित विद्या में सलोनी रामटेक, दिव्या, दीपांश व विज्ञान विद्या से वैष्णवी चौधरी, राशि कटरे, वंश घाटे, व कक्षा 9 से 12वीं के तहत हाई स्कूल ग्वारी के द्वारा भावना सोनी ने वाहन दुर्घटना से बचाव के लिए दो विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों के अपर-डिपर लाइट ऑटोमेटिक कंटोल सिस्टम का मॉडल पेश किया।

भावना ने बताया कि रात में दोनों वाहनों की लाइट अपर हैं तो वाहन में लगाए गए एक उपकरण से वहां की लाइट ऑटोमेटिक डिपर हो जाएगी। उक्त मॉडल को प्रदर्शन किया इस मॉडल की सभी ने सराहना की।

इस मौके पर सीएसी कमलेश परिहार दवन लाल उइके, लाल चंद तीतरमोर, मिलिंद वासनिक, डोमेश्वर कारे, विनोद शुक्ला, वीरेंद्र पटले, जोहर भलावी, जितेंद्र सोनी, अजय काकोडिया तथा दुर्गेश अडमाचे के साथ ब्लॉक में राज्य शिक्षा केंद्र से (कक्षा छठवीं से आठवीं) प्रशिक्षण हेतु आए परीक्षक के रूप में प्रभारी रितेश पांडे शिक्षक द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

विकासखंड स्तरीय गणितविज्ञान एवं पर्यावरण मेला संपन्न।

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार गणित विज्ञान एवं पर्यावरण मेला नेताजी सुभाष चंद्र बोस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुआ इस विज्ञान मेले का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रेम नारायण वारेश्वा ने किया तथा नोडल विजय शुक्ला की उपस्थिति में संपन्न हुआ इस विज्ञान मेले में माध्यमिक विभाग के 14 जन शिक्षा केंद्र से माध्यमिक शाला केलगभग 52 विज्ञान मॉडल हाई स्कूल तथा हायर सेकंडरी विद्यालय से आठ प्रदर्श तथा विज्ञान नाटिका में दो विद्यालय पर्यावरण गीत में तीन विद्यालय तथा स्कूल हायर सेकेंडरी पर्यावरण गीत में एक छात्र छात्रा ने हिस्सा लिया इस संपूर्ण विज्ञान मेले में निर्णायक के रूप में श्री ज्ञान लाल साहू शासकीय मा ला बा उ माध्यमिक विद्यालय सिवनी श्रीमती वर्षा सनोदिया शासकीय मठ कन्या विद्यालय शिवनी एवं श्री राम ठाकुर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी द्वारा बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडलों का अवलोकन किया गया तथा प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त मॉडल को जिला स्तर हेतु चयनित किया गया जिला स्तर का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार दिनांक 29 जनवरी 2024 को प्रातः 11:00 बजे से नेताजी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय सिवनी बस स्टैंड के सामने आयोजित किया गया है जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु समस्त विकास खंड के मार्गदर्शी शिक्षकों को निर्देशित किया जाता है कि यह प्रातः 11:00 बजे तक अपनी उपस्थिति देकर पंजीयन नेताजी सुभाष चंद्र बोस विद्यालय में सुनिश्चित करें ताकि प्रतियोगिता का निर्णय दोपहर 1:00 बजे से पूर्ण कराया जा सके विलंब से आने पर प्रतिभागियों को प्रतियोगिता हेतु आयो ग्य माना जा सकता है अत सभी मार्गदर्शी शिक्षक समय का विशेष ध्यान रखें इस प्रतियोगिता में शासकीय माध्यमिक शाला कटंगी की विज्ञान नाटिका तथा शासकीय माध्यमिक शाला कटंगी का पर्यावरण गीत प्रथम स्थान प्राप्त किया है प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जिला स्त्रोत समन्वयक श्री महेश बघेल एवं शिवनी विकासखंड बी आर सी सी श्री अरुण राय एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रेम नारायण वारेसवा तथा बीए सी गजेंद्र बघेल की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें विभिन्न विधाओं से आए प्रथम द्वितीय तृतीय प्रतिभागियों को पुष्प गु छ प्रदान कर सम्मानित किया गया संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन विज्ञान अधिकारी विजय शुक्ला तथा आभार विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती अकीला खान द्वारा किया गया इस प्रतियोगिता के संपन्न कराने में विद्यालय के शिक्षक श्री यदू राज ऊ इके का योगदान सराहनी य रहा है प्रतियोगिता में विद्यालय के अन्य शिक्षकों के द्वारा भी अपना सहयोग प्रदान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *