सिवनी। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचालक ऐसा नई दिल्ली तथा साइंस सेंटर भोपाल द्वारा स्कूली छात्रों में वैज्ञानिक जागरूकता उत्पन्न करने के लिए राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
इस वर्ष का राज्य स्तरीय आयोजन मिलेनियम ग्रुप आफ टेक्नोलॉजी भोपाल नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 50 जिले के बाल वैज्ञानिकों ने अपनी सहभागिता की इस प्रतियोगिता में लगभग 250 बाल वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया जिसमें से 20 सीनियर वर्ग तथा 10 जूनियर वर्ग के बाल वैज्ञानिकों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु किया गया जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस शासकीय उच्चतर विद्यालय सिवनी के छात्र सक्षम बघेल पिता पहलाद बघेल जिसके मार्गदर्शी शिक्षक विद्यालय के विजय शुक्ला थे राष्ट्रीय स्तर हेतु किया चयन किया गया है।
छात्र की इस सफलता में जिला प्रशासन के प्रमुख तथा जिला शिक्षा अधिकारी शिव सिंहजी कुमरे के निर्देशन में तथा विद्यालय के प्राचार्य प्रेम नारायण वारेश्वा के मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र ने इंप्रूविंग दा एफिशिएंसी ऑफ सॉलिड वेस्ट कलेक्शन इन अर्बन एरियाज की कार्य योजना तैयार की यह कार्य योजना जिला राज्य से अब राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत की जाएगी।
जिला समन्वयक विजय शुक्ला द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता महा जून में आयोजित होगी जिसका स्थान अभी निश्चित नहीं हुआ है। प्रतियोगिता के समापन और सर पर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा छात्रों को प्रमाण पत्र तथा मेडल प्रदान किए गए इस छात्रा के साथ कक्षा नौवीं का छात्र मोहन सनोदिया ने भी अपना सहयोग प्रदान किया है विद्यालय की उपलब्धि पर विद्यालय परिवार द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई है।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।