सिवनी/छपारा। पुलिस अधीक्षक सिवनी व्दारा माफियाओं व आपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी, एसडीओपी लखनादौन के निर्देशन में नागरिकों की सूचना पर छपारा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ऐरीगेशन कालोनी मैदान सीताफल मंडी पुराने खंडहर मकान में दबिश देकर सीएम राईज स्कूल में कीमती सामान नहीं मिलने से डकैती की योजना बनाते हुए शेख वकील उर्फ वकालत पिता शेख मकबूल उम्र 26 साल निवासी संजय कालोनी छपारा थाना छपारा, शेख नासिब उर्फ नसीम पिता शेख मकबूल मुसलमान उम्र 24 साल निवासी संजय कालोनी छपारा, साहिल उर्फ राजिक पिता शेख सगीर मुसलमान उम्र 18 साल निवासी नन्दू आटीचक्की के पास डुंगरिया वार्ड, सत्यम गौतम पिता पंजीलाल गौतम जाति कतिया उम्र 18 वर्ष निवासी शनि मंदिर के पीछे संजय कालोनी छपारा, राहुल उर्फ नितिन डेहरिया पिता फूलसिंह डेहरिया उम्र 19 वर्ष निवासी वेयरहाऊस के पास संजय कालोनी को पकड़कर उनके कब्जे से लौहे की धारदार बका, चाकू एवं लौहे की राड जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार न्यायालय पेश किया गया आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने मे निरीक्षक सौरभ पटेल, उपनिरी एस एल उईके, नियाज खान, कुलस्ते, जयसिंह बघेल, जयेन्द्र बघेल, दशरूप्रसाद बघेल, देवीसिंह रघुवंशी, आरक्षक रामनरेश कैथवास, राकेश सोनवाने की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।