देश मध्य प्रदेश सिवनी स्वास्थ्य

लखनादौन अस्पताल का चयन NQAS नेशनल क्वालिटी asurance सर्विसेज के लिए

विज्ञापन

सिवनी/लखनादौन। शासकीय सिविल हॉस्पिटल लखनादौन का चयन NQAS नेशनल क्वालिटी asurance सर्विसेज के लिए किया गया। जिसमे सिविल हॉस्पिटल लखनादौन के 11 विभाग द्वारा हिस्सेदारी हुई।

राजेंद्र पटेल द्वारा बताया गया की नेशनल स्तर से टीम का आगमन हुआ जो की 30 october से 1 november तक असिसमेंट् हुआ जिसमें नेशनल टीम द्वारा सभी विभाग का असिसमेंट् किया गया जिसमें निम्न विभाग शामिल हुए पैथोलॉजी ब्लड स्टोरेज यूनिट operation Theater opd, ipd , NBSU XRAY,औषधि भंडार कक्ष,casuality, एक्सलरी विभाग, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन आदि सिविल हॉस्पिटल लखनादौन NQAS पास हुआ। जो की ओवर आल 83.75% अंक प्राप्त हुए।

क्वॉलिटी सर्टिफाई हुआ NQAS पास होने पर स्वास्थ्य विभाग स्टाफ में हर्ष का माहौल है इस कार्य को सफल रूप से संपादित करने के लिए डॉ संजय मिश्रा RJD जबलपुर , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ जयपाल सिंह ठाकुर मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक सहलाम ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ शैलेश डेहरिया,डॉ वीरेंद्र सिंह धुर्वे जिला क्वॉलिटी मॉनिटर, डॉ रिचा मिश्रा असेसर नीरज यादव सलाहकार, श्रीमती कविता वाहने इंटरनल असेसर, श्रीमती समता वासनिक साथ ही 11 विभाग के नोडल ऑफिसर, इंचार्ज एवं सहायक कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

विज्ञापन

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *