सिवनी। एनसीसी दिवस पर सिंवनी में रविवार को पी जी कॉलेज सिंवनी, उत्कृष्ट स्कूल सिंवनी, मिशन स्कूल व मॉडर्न स्कूल सिंवनी के एनसीसी केडेट्स ने रैली निकालकर संदेश दिया। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट पवन कुमार वासनिक ने बताया कि प्रतिवर्ष नवम्बर के आखिरी रविवार को एनसीसी दिवस मनाया जाता है।
बताया कि एनसीसी देश का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है। आज कैडेट्स ने रैली निकालकर आमजन को एनसीसी दिवस की जानकारी दी। सभी वर्दीधारी कैडेट्स ने पुलिस लाइन से रैली निकाली जो सर्किट हॉउस, बाहुबली चौक, सिंधिया चौक से होते हुए अंबेडकर चौक पहुँची।
आज संविधान दिवस के अवसर केडेट्स ने अम्बेडकर प्रतिमा स्थल के आसपास साफसफाई कर प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर डॉ बाबासाहब के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
एनसीसी अधिकारी अनिल सिंह राजपूत ने कैडेट्स को बताया कि आज देश संविधान दिवस भी मना रहा। आज ही के दिन भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ था, संविधान मसौदा समिति के अध्यक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर जी थे। संविधान के अनुसार ही हमारा राष्ट्र चलता है। केडेट्स ने संविधान अमर रहे के नारे लगाए। इसके बाद वापस होकर रैली वापस पुलिस ग्राउंड पहुंची। जहाँ केडेट्स ने एनसीसी दिवस व संविधान दिवस पर अपने विचार रखें।
संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया व संविधान के महत्व को बताया गया। एनसीसी गान व राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर मॉडर्न स्कूल के प्रशिक्षक व पूर्व हवलदार मनोज यादव व कैडेट्स की उपस्थिति रही।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।