सिवनी। नगर के प्राइवेट बस स्टैंड वैनगंगा शॉपिंग कांप्लेक्स स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में रविवार को कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा (देव दीपावली) के धार्मिक अवसर पर सुबह से विधि-विधान से पूजा किया गया।
मंदिर पुजारी पंडित हेमंत त्रिवेदी ने बताया कि देव दीपावली के अवसर पर सुबह 7:30 बजे से नगर की महिला मंडल द्वारा भगवान लक्ष्मी नारायण का बैकुंठ चतुर्दशी के उपलक्ष में श्री सत्यनारायण व्रत कथा तथा भगवान श्री का अर्चन पूजन विधि-विधान से किया गया।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।