क्राइम मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

घंसौर में 16 अनुपस्थित शिक्षकों को दिया नोटिस

सिवनी/घंसौर। हाल ही में जिला शिक्षा अधिकारी जब साइकल से स्कूल के निरीक्षण में निकले तो मोटी रकम वेतन पाने वाले शिक्षक स्कूल से नदारत मिले जहां उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

वहीं शनिवार को घंसौर में पहली बार शिक्षा सुधार कार्य के चलते घंसौर के विकासखंड अधिकारी ने 16 शिक्षको को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है।

शिक्षकों में देवेंद्र यादव एकीकृत माध्यमिक शाला गोकल थाना, किशन यादव प्रा.शाला पोड़ी, प्रेम कुमार यादव प्राथमिक शाला पोड़ी, आदेलाल उइके, संजू झरिया, नोखेलाल यादव, मा शा चरगाव, भुनेश्वरी मरावी, दिगंबर सिंह ठाकुर मां शा अंडिया, नारायण सिंह राजपूत, राजिया बरकड़े प्रा शा पिपरिया, महिपाल सिंह राजपूत प्रा शा मसूरभावरी, शिवनारायण गोल्हानी, राममिलन तिवारी मा शा कटिया,अनिल गढ़ेवाल प्रा शा बक्सी, बिनीता पटेल, मयंक कुमार मा शा रहरवादा अपने स्कूल में गैरहाजिर रहे। जिसका नोटिस दिया गया है।

यह कोई नया मामला नही है, इससे पहले महीनो महीनो जनशिक्षक गैरहाजिर रहे और रहते है इनको नोटिस नही दिया जाता ना ही कार्यवाही होती है। इसका नतीजा एक साथ 16 शिक्षक गैरहाजिर मिले। अब देखना है कि केवल नोटिस तक सीमित है या कोई कार्यवाही होगी।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *