जलूस का हुआ जगह जगह स्वागत
सिवनी। 28 सितंबर गुरुवार को पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिवस पूरे विश्व में अकीदत और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर जिला सहित शहर में भी हजरत मोहम्मद साहब के अनुयायियों ने शानू शौकत के साथ ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया। इस मौके पर एक विशाल जुलूस बुधवारी बाजार ईदगाह मस्जिद से निकाला गया। जश्ने ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां पिछले तीन दिनों से की जा रही थी। इस दौरान शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों को झंडों, तोरनो और आकर्षक साज सज्जा के साथ सजाया गया। सुबह पैदल जुलूस में शामिल होकर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मोहम्मद साहब की शान में नारे लगाकर खुशी का इजहार किया। जुलूस में छोटे बच्चों से लेकर युवा और वृद्ध बड़ी संख्या में शामिल हुए।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का अनेक स्थानो में गर्मजोशी और उत्साह के साथ स्वागत किया गया। नगर की मोहल्ला कमेटियों द्वारा जुलूस में शामिल हुए लोगों के लिए शरबत, मिठाई और शीतल जल का इन्तेज़ाम किया गया।
शहर के निर्धारित मार्गो से होता हुआ यह जुलूस समापन स्थल कोतवाली के सामने म्युनिसिपल ग्राउंड पहुंचा। यहां मुस्लिम धर्मगुरुओं ने हजरत मोहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मोहम्मद साहब ने सारी दुनिया को हमेशा इंसानियत का पैगाम दिया है। आज उनके आदर्शों पर चलकर भाईचारे को कायम रखना है। समापन स्थल पर तकरीर के बाद लंगर का आयोजन रखा गया। रैली के दौरान पुलिस प्रशासन का हमेशा की तरह सराहनीय योगदान रहा।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।