छिंदवाड़ा जिले की निवासी जो वर्तमान में जयपुर में रहकर जयपुर की जानी-मानी फैशन डिज़ाइनर ग़ज़ल मिश्रा ने फैशन स्काउट, लंदन फैशन वीक में अपनी डिज़ाइन्स का जलवा बिखेरा है।
लंदन में भारतीय संगीत की धुनों पर अंतर्राष्ट्रीय मॉडल्स ने भारतीय कला और संस्कृति से मिश्रित मॉडर्न क्रिएटिव कलेक्शन को रैंप पर प्रस्तुत किया। इस दौरान जाने-माने फैशन डायरेक्टर अभिमन्यु सिंह तोमर ने इस शो को कोरियोग्राफ किया। साथ ही जयपुर के यश जांगिड़ ने कलेक्शन को एक्सक्लूजिव शूट किया।
अपने खास कलेक्शन ‘प्रकृति’ को लंदन फैशन वीक में शोकेस करने के अनुभव के बारे में ग़ज़ल ने बताया कि इस कलेक्शन को रेशम, टिशू सिल्क और कपास के फैब्रिक पर हाथ-कढ़ाई के साथ तैयार किया गया है। जिस पर डबका, ज़रदोज़ी, आरी-वर्क और बीडवर्क जैसी पारंपरिक तकनीकों की एक विविध श्रृंखला का उपयोग किया गया है। पैशन के लिए इंजीनियरिंग से फैशन की ओर रुख करते हुए ग़ज़ल ने अपने फैशन ब्रांड का 2015 में शुरुआत की। स्थानीय कारीगरों और शिल्पकारों को सशक्त बनाने के साथ ही उन्होंने अपने ब्रांड में रचनात्मकता और सांस्कृतिक विरासत को समेटे हुए है।
लोकल आर्टिजंस और क्राफ्ट्समेन को बढ़ावा देते हुए ग़ज़ल ने अपनी क्रिएशन के द्वारा कल्चर, हेरिटेज और एनवायरनमेंट फ्रेंडली कलेक्शन का एक शानदार नमूना लंदन के रैंप पर प्रदर्शित किया।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।