सिवनी। धनोरा में शनिवार की रात ऑटो और ट्रैक्टर की हुई टक्कर हो जाने से कई लोगों को चोटें आईं हैं। सूचना मिलते ही मौके पर 108 पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धनोरा क्षेत में शनिवार की रात करीब 9:00 बजे एक ऑटो धनोरा बाजार से सवारी को घनेरी रोड से हर्रा टोला थाना धनोरा जा रही थी तभी एक ट्रैक्टर बीच पर आ गया। 108 के ईएमटी संतोष निरापुरे के अनुसार ऑटो और ट्रैक्टर की टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो पूरी तरीके से पलट गई।
ऑटो में सवार प्रेमा मरावी उम्र 35 साल, दुर्गा 50 साल, गंगाराम 30 साल, फूलवती 50 साल, राहुल 15 साल, निखिल 18 साल ऐसे आठ से 10 व्यक्ति सवार थे जिन्हें काफी चोट लगी है। मौके पर धनोरा 108 ने सभी घायलों को धनोरा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां धनोरा 108, लखनादौन 108, घंसौर 108 की मदद से सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज जबलपुर के लिए रेफर किया गया। इनमें से प्रेमा मराबी उम्र 35 साल और दुर्गा बाई उम्र 50 साल की हालत नाजुक बताई जा रही है।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।