सिवनी

इंफेक्शन से नर बारागौर की मौत,

सिवनी। खवासा बीट के आरक्षित जंगल पेंच टाइगर रिजर्व के खवासा (बफर) परिक्षेत्र में एक तीन साल का नर बारागौर (जंगली भैंसा) मृत मिला है। पीएम रिपोर्ट से पता चला है कि वैक्ट्रिरियल इंफेक्शन से बारागौर की मौत हुई। पेंच पार्क के डॉक्टर व अधिकारियों ने बिसरा सैम्पल जांच के लिए एकत्रित कर लिया है। लैब से रिपोर्ट मिलने के बाद बारागौर की मौत किस संक्रमण से हुई है, यह स्पष्ट हो सकेगा।
पेंच नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि 12 मार्च को खवासा बीट के आरक्षित जंगल के कक्ष क्र. 326 व 330 की सीमा लाइन पर वनरक्षक व सुरक्षा श्रमिकों को गश्ती के दौरान नर गौर को मृत अवस्था में मिला था। तत्काल इसकी सूचना वनकर्मियों ने वरिष्ठ अधिकारियों व वन्यप्राणी चिकित्सक को दी।
सूचना पर क्षेत्र संचालक विक्रमसिंह परिहार, सहायक वन संरक्षक आश्ाीष कुमार पांडेय व वन्यप्राणी चिकित्सक अखिलेश्ा मिश्रा मौके पर पहुंचे। डॉ. अखिलेश मिश्रा से मृत नर बारागौर का शव परीक्षण कराया गया। पीएम के बाद जंगली भैंसे का शव जला दिया गया है। मृत बारागौर की अनुमानित उम्र करीब 3 साल बताई गई है। वन्यप्राणी चिकित्सक के मुताबिक पीएम से प्रथम दृष्टया मृत्यु का संभ्ाावित कारण आंतो में संक्रमण हो सकता है। पीएम के दौरान मृत बारागौर के जरूरी अंगों को संरक्षित कर प्रयोगश्ााला परीक्षण हेतु भेजन्ो की कार्रवाई जा रही है, जहां से रिपोर्ट मिलने पर मौत के कारण सही कारण की पुष्टि हो सकेगी। इस मामले में विक्रम सिंह परिहार, फील्ड डायरेक्टर पेंच टाईगर रिजर्व, सिवनी ने बताया कि मृत बारागौर का शव जला दिया गया है। संभवत: आंतों में संक्रमण के कारण बारागौर की मौत हुई है। किस वेक्ट्रिरियल इंफेक्शन के कारण मौत हुई लैब से रिपोर्ट मिलने के बाद यह स्पष्ट हो सकेगा। अन्य वन्यप्राणियों में संक्रमण फैलने जैसा कोई खतरा नहीं है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *