सिवनीं। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण रुचि न लेने को लेकर जनपद कार्यालय सिवनी में पदस्थ सहायक यंत्री मनरेगा, संजय जाटव का माह मार्च ( पेंड इन अप्रैल)का वेतन राजसात करने के आदेश जारी किए हैं। जनपद कार्यालय के निर्माण कार्यों से संबंधित शिकायतों पर तथ्यात्मक एवं स्पष्ट अभिमत एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत न करने करने को लेकर यह कार्रवाई की गई हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

