सिवनी। नागपुर से जबलपुर दिशा की ओर तेज रफ्तार से आ रही जैगवार कार मोहगांव सुकतरा चौराहे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई, वहीं कार में सवार सवारों को मामूली चोट आई है। कुरई थाना के एएसआई रामकिशोर विश्वकर्मा ने बताया कि काले रंग की नई जैगवार कार अत्यधिक तेज रफ्तार से सिवनी दिशा की ओर जा रही थी। तभी एक साइकिल चालक सामने आ गया जिसे बचाने के चक्कर में कार चालक का नियंत्रण कार से हट गया। कार हवा में उछलती हुई सड़क किनारे लगे 6-7 पेड़ तोड़ते हुए आगे एक सागौन के मोटे पेड़ से जा टकराई और वहीं अटक गई।
इस दुर्घटना में कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई। कार नागपुर शोरूम से लेकर जबलपुर जा रहे थे। वहीं कार की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए के आसपास की बताई जा रही है। हालांकि यह अच्छी बात रही कि कार का एयरबैग निकल जाने से कार में सवार बच गए। ग्रामवासियों ने बताया कि कार में सवार तीन लोगों को मामूली चोट आई है। वही कार चालक के पैर में गहरी चोट लगी है।
फिलहाल कार में कौन सवार थे और वे कहां से कहां जा रहे थे इसकी सूचना कुरई थाने तक नहीं पहुंची है। घटना स्थल पर क्षतिग्रस्त कार वहीं पड़ी है। प्रत्यक्षदर्शियों में गोविंद ठाकुर, सोहन आदि ने बताया कि कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी। अत्यधिक तेज रफ्तार से फर्राटा मार रही कार हवा में उछलती हुई सड़क किनारे कई पेड़ों से जा टकराई। इस घटना को जिसने भी देखा दांतो तले उंगली दबाने मजबूर हो गए। वहीं मौजूद लोगों ने बताया कि कर में मुस्लिम परिवार के युवक थे और वे कर की डिक्की में आवश्यक दस्तावेज को बाहर निकलने की गुहार मौजूद पुलिस कर्मी से कर रहे थे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।