लखनादौन तहसील को जिला बनाने की मांग, लोगों ने कहा “जिला नहीं तो वोट नहीं”

सिवनी। लखनादौन को जिला बनाया गया तो ही “हम मतदान करेंगे”,, नही तो निश्चित ही 2023 के विधानसभा चुनाव का यह बड़ा लखनादौन क्षेत्र बहिष्कार करने की बात कर रहा है। नागरिक एक जुट होकर रैली निकालकर ज्ञापन सौंपे।

जिले की लखनादौन तहसील जो भारत देश की स्वतंत्रता से पहले अंग्रेजी हुकूमत के समय 1860 ईस्वी में इस तहसील का गठन हुआ था इसके साथ ही मध्य प्रदेश में लगभग 32 तहसीलों का गठन भी हुआ था जो अधिकांश तहसीलों को समय-समय पर सत्ताधारी दलों के मुखियाओं ने जिला बना दिया पर आज भी वह सबसे पुरानी मध्य प्रदेश की तहसील लखनादौन जिला बनने की बाट जोह रही है। जो कि आपको बता दें सिवनी जिला कार्यालय से पूर्व में 160 किलोमीटर की दूरी पर केदारपुर के ग्रामीण क्षेत्र हैं तो उत्तर की तरफ धूमा के आगे बिछुआ जो नरसिंहपुर जिला की बॉर्डर क्षेत्र के ग्राम 130 किलोमीटर की दूरी पर हे, तो आदेगांव के ग्रामीण क्षेत्र भी जिला कार्यालय से लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर की दूरी में स्थित है ऐसे ही धनोरा क्षेत्र हो या छपारा इन सभी क्षेत्रों की दूरी भी किसी की 100 किमी तो किसी का 55 किलोमीटर दूरी है। और इन सभी कस्बाई क्षेत्रो का लखनादौन एक सेंटर पॉइंट है जो सभी के आवागमन के साधन और समय की बचत होगी, निश्चित ही अगर लखनादौन को जिला बनाया जाता है तो यह छपारा,आदेगांव, धूमा, कहानी, धनोरा, घंसौर, गणैशगंज, केदारपुर, भिलाई, दरगढ़ा क्षेत्रों का सेंटर पॉइंट कहलाएगा जो क्षेत्र वासियो की सुविधाये, समय एवं पैसा की बचत होगी इन विभिन्न कस्बाई शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो के जो नामो का उल्लेख किया गया है इन सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के “न्यायलीन कार्य एसडीएम कोर्ट, सेशन कोर्ट, ट्रेजरी, या रजिस्ट्री करने का स्थान यह सभी लखनादौन में स्थित हैं और उपजेल भी लखनादौन में ही है विगत वर्षों लगभग 11 माह लखनादौन में जिला बनाने की मांग को लेकर हड़ताल चलते रही है पर शासन ने इस और कोई सुनवाई नहीं की गई और मांग पूरी नहीं हुई जिस पर लखनादौन जिला बनाओ संघर्ष समिति ने अपना रूख स्पष्ट करते हुए सभी ब्लाको में बैठकों का दौर जारी कर दिया है जो बैठके घंसौर, कहानी, धनोरा, धूमा, आदेगांव, क्षेत्र में हुई और यह सभी ग्रामीण क्षेत्रों में भी अनाउंसमेंट पंपलेट सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रहे है। जिससे आगामी दिनों में लखनादौन सहित सभी ब्लाको में शांति पूर्ण बंद एवं एक विशाल रैली निकालकर लखनादौन को जिला बनाने का संदेश मीडिया के माध्यम से प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान एवं राज्यपाल एवं केंद्र सरकार को देना चाहेंगे। विगत दिवस एसडीएम को एक ज्ञापन सोपकर राजपाल को जिला बनाने की मांग का पत्र ज्ञापन सोपा गया।

साथ ही 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया की अगर इन 10 दिनों में प्रदेश सरकार नहीं जागी तो निश्चित ही एक बड़ा आंदोलन का रुख लखनादौन अख्तियार करेगा। जिला बनाओ आंदोलन के तहत लखनादौन में अभी बैठकों का दौर सभी ब्लाकों में चल रहा है और सभी ब्लाको से इस हेतु समर्थन पत्र भी प्राप्त हो रहे हैं वही सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियो ग्राम पंचायत के प्रस्ताव एवं जनपद पंचायत नगर पंचायत के प्रस्ताव पारित हो रहे हैं और जनप्रतिनिधियों का कहना है अगर लखनादौन जिला नहीं बना तो हम सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे।

अब यह समय के गर्त में है की 160 वर्ष पुरानी यह मध्य प्रदेश की सबसे पुरानी तहसील लखनादौन अब जिला बन पाती है या फिर इतने बड़े क्षेत्र को जिला बनने से वंचित रखा जाएगा। लोगों ने मांग की है अगर लखनादौन को जिला बनाया गया तो ही “हम मतदान करेंगे”,, नही तो निश्चित ही 2023 के विधानसभा चुनाव का यह बड़ा लखनादौन क्षेत्र बहिष्कार करने की बात कर रहा है

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *