मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

वेतन से वंचित अतिथि शिक्षक, छाई आर्थिक तंगहाली

सिवनी। शासकीय स्कूलों में पदस्थ अतिथि शिक्षकों को पिछले चार-पांच माह का वेतन अभी तक आप प्राप्त नही हुआ है। वहीं वर्तमान शिक्षण सत्र का भी वेतन प्राप्त नहीं हुआ है। इसी प्रकार कुछ परमानेंट शिक्षकों ने भी ऐरियश राशि का भुगतान सहित अन्य राशि का भुगतान नहीं किए जाने की भी बात कही है।

शिक्षकों का कहना है कि एक तरफ सरकार विभिन्न योजनाओं में नगद रुपए खाते में डाल रहे हैं। तो होनहार बच्चों को पुरस्कृत कर स्कूटी और लैपटॉप दिया जा रहा है जो अच्छी बात है। लेकिन जिन शिक्षको द्वारा छात्रों को पढ़ाया जा रहा है ऐसी शिक्षक आर्थिक तंगहाली से गुजर रहे हैं। पिछले कई महीनो से वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों में खासा आक्रोश है।अतिथि शिक्षकों का कहना है कि वह किराए के मकान में रह रहे हैं। जहां मकान मालिक द्वारा अब उनसे कहा जा रहा है कि किराया नहीं देने पर वे मकान खाली कर दें। वहीं कुछ शिक्षकों को किराना की दुकान से उधारी में नहीं मिल रहा है। वही अतिथि शिक्षकों का कहना है कि रक्षाबंधन सहित अन्य त्योहार के समय वेतन नहीं मिलने से काफी मायूसी भी छाई हुई है।

अत्यधिक आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे अतिथि शिक्षकों ने शासन-प्रशासन से गुहार लगाई है कि पिछले कई माह से जो उन्हें वेतन नहीं मिला है वह वेतन शीघ्र ही प्रदाय किया जाए। वही इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि अतिथि शिक्षकों के वेतन के मामले में आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है आवंटन मिलते ही उन्हें वेतन दे दिया जाएगा।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *