सीएमओ द्वारा चिकित्सालयों में फायर सेफ्टी व्यवस्थाओं पर कार्यवाही न करने कारण बताओं नोटिस

सिवनी। कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में सोमवार 28 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पंवान नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर श्री सीएल चनाप, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत सहित सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही साथ ही विकासखण्डस्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

      बैठक में कलेक्टर श्री सिंघल ने सीएम हेल्पलाईन दर्ज शिकायतों की भी समीक्षा करते हुए जिलेवार रैंकिंग तथा 50 दिवस की शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकृत करने के निर्देश दिए। इसी तरह कलेक्टर श्री सिंघल ने समय सीमा में दर्ज प्रकरणों तथा जन सुनवाई के प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। इसी तरह उन्होंने सीएम मॉनिट,  सांसद एवं विधायकगणों सहित विभिन्न आयोगों से प्राप्त पत्रों पर नियमानुसार कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। समीक्षा के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी सिवनी द्वारा चिकित्सालयों में फायर सेफ्टी व्यवस्थाओं पर कार्यवाही न करने को लेकर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

      कलेक्टर श्री सिंघल ने त्यौहारों के समय बस किराया वृध्दि किए जाने शिकायतों पर कार्यवाही करने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी को दिए गए। इसी तरह गलत आधार एवं समग्र मैपिंग की शिकायतों पर संबंधितों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *