सिवनी। शहर सीमा से लगे अनेक सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षक शिक्षिकाएं, प्रधान पाठक व प्राचार्य अपने कर्तव्यों से विमुख होकर छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के प्रति लापरवाह बने हुए हैं।
प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों से कई गुना अधिक वेतन पाने वाले सरकारी शिक्षक विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए स्कूल समय पर नहीं पहुंच रहे हैं। जिससे शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है। जिला मुख्यालय के आसपास बाबरिया रोड के सरकारी स्कूल में से एक स्कूल शासकीय प्राथमिक शाला मानेगांव में गुरुवार को सुबह 10:30 बजे बच्चे पढ़ाई करने के उद्देश्य से स्कूल पहुंच गए वहीं इस स्कूल में पदस्थ शिक्षिका तो समय पर पहुंची लेकिन दूसरे प्रधान पाठक शिक्षक समय पर नहीं पहुंचे।
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी केके पटेल से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि वे शासकीय कार्य से हाईकोर्ट जबलपुर जा रहे हैं। फिर भी इस प्रकार की लापरवाही जिन स्कूलों में जिन शिक्षको द्वारा बरती जा रही है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।