सिवनी। बादलपार चौकी अंतर्गत मट्ठाटोला निवासी साठ साल के बुजुर्ग की शनिवार रात धारदार हथियार से वार कर हत्या करने के मामले का कुरई पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।जादूटोने के शक पर गांव के एक ही व्याक्ति ने छिंदवाड़ा जिले के दो लोगों के साथ मिलकर वृद्ध की हत्या की थी।इनमें से पुलिस ने दो हत्यारों को मंगलवार के दिन गिफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपित फरार है।गिरफ्तार आरोपितों को बुधवार के दिन न्यायालय में पेश किया जाएगा।
कुरई थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झारिया ने बताया है कि मट्ठाटोला गांव निवासी शैलेंद्र वर्मा का भाई कृष्ण कुमार हमेशा बीमार रहता था।इस पर उसे शक था कि गांव का 60 वर्षीय दीनाराम इनवाती कृष्ण कुमार पर जादूटोना करता है।
इसी शक पर शैलेंद्र ने छिंदवाड़ा निवासी राहुल सिंह राठौर व अंकित वर्मा के साथ मिलकर बीते शनिवार की रात अंधेरे का लाभ उठाकर दीनाराम की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी।मंगलवार को शैलेंद्र व राहुल को छिंदवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अंकित फरार है।जिसकी तलाश की जा रही है।गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से हत्या करने के लिए उपयोग में लाया गया चाकू, लोहे की राड समेत खून से सने कपड़े बरामद किए गए हैं।