सिवनी। कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में सोमवार 21 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पंवान नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर सीएल चनाप सहित सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही साथ ही विकासखण्डस्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंघल ने सीएम हेल्पलाईन दर्ज शिकायतों की भी समीक्षा करते हुए जिलेवार रैंकिंग तथा 50 दिवस की शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकृत करने के निर्देश दिए। इसी तरह कलेक्टर श्री सिंघल ने समय सीमा में दर्ज प्रकरणों तथा जन सुनवाई के प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा में सीईओ जनपद सिवनी, कार्यपालन यंत्री पीएचई, उपसंचालक सामाजिक न्याय द्वारा समय सीमा में दर्ज प्रकरणों पर अपेक्षित कार्यवाही न करना पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने सीएम मॉनिट, माननीय सांसद एवं विधायकगणों सहित विभिन्न आयोगों से प्राप्त पत्रों पर नियमानुसार कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। बैठक में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए सचिव कृषि उपज मण्डी को तीन दिवस के लिए अवैतनिक करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री सिंघल ने लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा कर सभी जिला अधिकारियों को लंबित प्रकरणों में तत्परता से कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने मुख्यमंत्री सीखों कमाओं योजना के पंजीयन की स्थिति, मुख्यमंत्री स्कूटी योजना की प्रगति के साथ- साथ खाद्यान्न वितरण सहित अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।