सिवनी। नगर के बारापत्थर क्षेत्र स्थित सांसद ढालसिंह बिसेन के बंगले के सामने वाली रोड व आसपास की अन्य कच्ची सड़क व नाली के अभाव के कारण यहां रह रहे वार्डवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्र के रहवासियों में सुनील, गनपत, घनश्याम, आदि ने बताया कि पाश कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले रहवासी इन दिनों पक्की सड़क, पक्की नाली जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। यहां बारिश के दिनों में कच्ची सड़क पर चलना भी दूभर होता है। गांव से भी बदत्तर स्थिति में यहां की सड़क हैं। वहीं बारिश के दिनों में आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो जाता है। ऐसे में यहां जनप्रतिनिधियों से समस्या के निराकरण के लिए कहने के बाद भी वे इस और अपनी आंखें मूंदे बैठे हैं। कुछ कच्ची सड़कों पर औपचारिक बतौर गिट्टी का चूरा डाल दिया गया है वह भी सड़क मार्ग पर थोड़े से हिस्से में ही डाला गया है जिसके चलते रहवासी खासे परेशान हैं। रहवासियों ने शासन प्रशासन से शीघ्र ही यहां पक्की सड़क, पक्की नाली बनाए जाने की मांग की है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

