सिवनी। थाना लखनवाडा में शनिवार को को फरियादी पिल्लू सनोडिया पिता स्व. गिरधारी सनोडिया उम्र 68 साल निवासी ग्राम सुकरी थाना लखनवाडा का हमराह बेटा हेमराज सनोडिया एवं पत्नी प्रेमा बाई सनोडिया ने थाना में एक लिखित आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि 19/08/2023 को यह अपनी पत्नी प्रेमा बाई सनोडिया के साथ घर से TVS एक्सल से सिवनी जा रहा था। तभी बारिश होने से मिडवे ट्रीट ग्राम कारीरात के पास सुबह करीब 10.15 बजे रूक गया।
तभी तीन लोग दो अलग-अलग मोटर सायकल से आये और पुलिस वाले बताकर उसको बोले कि यहां पांच दिन पहले एक महिला से जेवर लूट लिये है। तुम जेवर पहन कर कहां घूम रहे हो। उतर कर रख लो और इनके जेवर तीन अज्ञात व्यक्तियो ने कागज की पुडिया में बांध कर इनके बैग में रख दिये। थोडे देर बाद थोडा आगे जाकर इसने पुडिया खोलकर देखा तो पुडिया मे छोटे-छोटे पत्थर के टुकडे थे।
तीन अज्ञात व्यक्तियो ने धोखाधडी, छलकपट कर इनके जेवर सोने की एक दानी एवं एक मंगलसूत्र लेकर चले गये। अज्ञात तीन आरोपियो के विरूद्ध अपराध घटित करना पाये जाने से आवेदन पत्र की आमद दर्ज किया जिसका क्रमांक 1497/23 दिनांक 19/08/2023 है। आवेदन के मजबून से अज्ञात तीन आरोपियो के विरूद्ध अपराध धारा 420,34 ताहि का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पिल्लू सनोडिया पिता गिरधारी सनोडिया 68 साल ग्राम सुकरी थाना लखनवाडा का निवासी हू आज दिनांक 19-8-2023 को सुबह करीब 10 बजे आपनी पत्नी प्रेमा बाई सनोडिया के साथा आपनी मोटर साकईल TVS अकिसल से आपने बेटे हेमराज सनोडिया के घर सिवनी आ रहे थे करीब 10.15 बजे बारीस होने से मिट्वे के पास पेडा के निचे रूके थे तभी एक मोटर साकील काले रंग की से दो लोग आये ओर बोल लगे कहा जा रहे हो ओर जेबर क्यो पहने हो। अभी 5 दिन पहले 1 महिला को लुटे है और हम पुलीस वाले है जेवर उतारे के रखो तो हम वे जेबर उतारे ओर जेब मे रखे तो बोलने लगे जेब नही बेग में। हम रखगे ओर फोटो खिचेगे ओर कागज मे बांध के रखगे। 1 मंगल सूत्र ओर एक दानी जेबर थे फिर 1 ओर मोटर सायकल 1 आदमी आया काली रंग की गाडी सफेद हेलमेट पहने था बेग जेबर की पुडीया रखा और 1 सिवनी की ओर आय गया और 1 मोटर साकईल दो लोग मात्रधाम की ओर निकल गये ओर थोडी दुर आके हमने बेग मे पुडीया देखा तो पत्थर थे। 3 लोग ने बरसाती पहने थे जो कलर नीले रंग की थी। 3 आज्ञात आदमी ने धोखाधड़ी कर जेबर ले के चले गये ओर बेग में पत्थर की रख दिये।
जैवर की कीमत लगभग 100000 के करीब थे। पीड़ित ने आपने बेटे को बताया और फिर थाना आ कर थाना में रिपोर्ट किये।

राजपूत कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक के साथ भी
सिवनी। नगर के राजपूत कॉलोनी टैगोर वार्ड में शनिवार को सुबह लगभग 10 बजे दो बाइक में कथित पुलिस बनकर आए तीन लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांजीहाउस के पास यहां रहने वाले एक 75 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक गौरीशंकर सोनी से ठगी कर फरार हो गए। इस मामले की शिकायत डूंडासिवनी थाना में कर दी गई है। वहीं सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों के आने-जाने की तस्वीरें कैद हो गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह कांजी हाउस के पास रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक गौरी शंकर सोनी घर से निकलकर सड़क तरफ जा रहे थे जब घर से थोड़ी ही दूर निकले थे तभी उनके पास एक बाइक में सवार दो लोग पहुंचे जहां उन्होंने अपने आप को पुलिस का आदमी बताते हुए कहा कि यहां अभी हाल ही में लूटपाट हुई है। आप अपने हाथों की उंगलियों में सोने की अंगूठी पहनकर क्यों घूम रहे हैं। इस सोने की अंगूठी को निकालिए और अपनी जेब में रखिए तथा अंगूठी को घर पर ही रखिए। इतना कहते ही उन्होंने गौरीशंकर सोनी से हाथों की उंगलियों में पहनी दो सोने की अंगूठी उतरवा ली। जहां उन्होंने उनसे अंगूठी लेने के बाद एक कागज में लपेट के उन्हें जेब में रखवाया और घर जाने को कहा। वहीं इसी बीच उनका एक साथी और भी वहीं मौजूद था उन्होंने अपने ही एक साथी को इसी प्रकार की भी बात बताते हुए उनसे भी अंगूठी उतरवा ली। इस घटना को देखकर गौरीशंकर को कुछ देर के लिए लगा यह पुलिस वाले वाकई में उनकी मदद कर रहे हैं पर थोड़ी देर बाद वे दोनों वहां से निकल गए। कुछ ही समय बाद गौरीशंकर सोनी को आसपास के मोहल्ले के जब परिचित के मिले तब उन्होंने इस घटना का जिक्र किया। जिस पर उन्होंने कहा कि देखो जेब में अंगूठी कैसी रखी है। अंगूठी देखने के लिए जब वह कागज की पुड़िया खोले तो उसमें पत्थर के टुकड़े मिले तब उन्हें अपने ठगे जाने का एहसास हुआ।





ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।