Breaking
12 Nov 2025, Wed

अमृत महोत्सव : गोरखपुर में हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

सिवनी। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार ऐवम माननीय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी पवन कुमार शर्मा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सीके बारपेटे के मार्गदर्शन में व ज़िला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती दीपिका ठाकुर की उपस्तिथि में शुक्रवार 12 मार्च को भारत का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत गोरखपुर में आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण एवम प्रवर्तन योजना के अंतर्गत ज़रूरतमंद आदिवासी समुदाय के सदस्यों को विधिक सहायता ऐवम सलाह प्रदान किए जाने हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में विधिक सहायता अधिकारी द्वारा उपस्थित ग्रामीणजनो को निःशुल्क विधिक सहायता व सलाह योजना, आदिवासियों के अधिकारो का संरक्षण, एवम प्रवर्तन योजना, अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, मध्यस्थता योजना व नशा पीड़ितों को विधिक सेवा योजना कि जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी।

साथ ही कार्यक्रम में उपस्थिति लॉ प्रोफेसर विद्वान अधिवक्ता अखिलेश यादव द्वारा अनुसूचितजाती/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के सम्बंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान कीं गयी।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *