Breaking
12 Nov 2025, Wed

शासन के तुगलकी आदेश के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम शुक्रवार को ज्ञापन सौपा

सिवनी। शासकीय स्कूलों में छात्र-छात्राओं को सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक विद्याअध्ययन के लिए उपस्थित रहने के तुगलकी आदेश का समाचार ताजा समाचार में गत दिवस पब्लिश्ड किया गया था। उक्त आदेश से शिक्षा विभाग में भी आक्रोश देखा गया। राज्य शिक्षक संघ मप्र जिला सिवनी ने शासन के तुगलकी आदेश के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम शुक्रवार को ज्ञापन सौपा। विदित होवे के 8 मार्च 2021 को लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के द्वरा एक आदेश जारी करके क्रमोन्नत शिक्षकों (नवीन शैक्षिक संवर्ग) के आदेश रोक लगा दिया है जिससे संवर्ग के समस्त शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
ज्ञापन देते समय विपनेश जैन, राम कृष्ण दुबे, सुरेन्द्र दुबे, विनोद डहेरिया, ब्रजमोहन सनोडिया, गुमान बघेल, संजय तिवारी, सुनील राय, मुकेश नेमा, गजेंद्र बघेल, विनोद यादव आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

शासन का तुगलकी आदेश – शासन ने छात्रों के सवास्थ्य एवम बिना ज़मीनी परिस्थितियों पर विचार किये जारी किया तुगलकी आदेश। शासन द्वारा आदेश जारी करते समय छात्रो के स्वास्थ्य, मानसिक क्षमता एवम विद्यालय में उपलब्ध सुविधा का नही रखा गया ध्यान। शासन द्वारा हाई स्कूल /हायरसेकंडरी की कक्षाएं 9 से 5 तक लगाए जाने के निर्देश जारी किए जो छात्र 8 से 10 किलोमीटर से विद्यालय आते है वो 8 बजे स्कूल के लिए निकलेंगे और शाम 6 बजे घर पहुँचेंगे। 10 घन्टे में छात्रों को आवश्यक ऊर्जा हेतु भोजन एवम एनर्जी ड्रिंक की व्यवस्था की जानी थी। इतने लम्बे समय के लिए इतनी गर्मी में घर से लाया गया। भोजन छात्रों के स्वास्थ्य के लिये हानिकारक होगा। कोरोना काल में जब इम्यून सिस्टम मजबूत रखना है। बिना आवश्यक पोषन के इतने लम्बे समय मानसिक श्रम छात्रों को स्वास्थ्य हानि देगा। ऐसे अध्यापन से लाभ नही अपितु स्वास्थ्य हानि होगी और एक ओर जहाँ शासन टीचर्स से 8 घण्टे लगातार अध्यापन की आदेश कर रही है वहीं दूसरी ओर डीए, क्रमोन्नति, वेतन वृद्धि से बंचित कर आर्थिक और मानसिक रुप से प्रताडित भी कर रही है। ऐसी मानसिक स्थिति में शिक्षक कैसे अध्यापन कार्य कराएंगे। शासन के ऐसे आदेशों को देखकर ऐसा प्रतीत होता हैं कि कोरोना काल के समस्त आर्थिक नुकसान की भरपाही की कार्यवाही शिक्षकों के वेतन की कटौती से की जानी है। जबकि कोरोना काल मे शिक्षकों ने अपना वेतन, अपनी सेवा, देकर तन, मन, धन से शासन को सहयोग प्रदान किया है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *