सिवनी। जिले के अति पिछड़े घंसौर जनपद की भौगोलिक दृष्टि से सेंटर ग्राम पंचायत झिंझरई है और जनशिक्षा केंद्र झिझरई है। जनशिक्षा केंद्र प्रभारी हायर सेकेंड्री स्कूल झिंझरई के प्राचार्य प्राचार्य सुमेरी लाल धुर्वे, जिला कलेक्टर क्षितिज सिंघल, सहायक आयुक्त अमर सिंह उईके के आदेश निर्देश के पालन करते हुए जिले से 154 किलोमीटर सुदूर झिंझरई हायर सेकेंड्री स्कूल की निरंतर व्यवस्था में सुधार हुआ छात्र छात्रों का स्तर और परिणाम में सुधार हुआ।
जिसकी बानगी आज घंसौर अनुविभागीय दंडाधिकारी बिसन सिंह, नायब तहसीलदार श्री दुबे, बी आर सी श्री भलाबी, बी ए सी श्री सेन, जनपद उपाध्यक्ष श्री नामदेव, जनपद सदस्य संगीता फुलेरा सरपंच, चित्रलेखा, दयाराम और अन्य गणमान्य नागरिक क्षेत्रीय और बाहर से आए मेहमानों ने स्कूल की ब्यवस्थों को देख प्रसन्न जाहिर किए। प्राचार्य और सभी स्टाप को बधाई दिए। छात्र छात्रों को अच्छी पढ़ाई करने प्रेरित किए नही 77 वा स्वतंत्रता दिवस झिंझरई इतिहासिक रहा जहां। आज उस पल के साक्षी घंसौर से पहुंचे मेहमान रहे।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।