सिवनी। ग्राम पंचायत जमुनिया के अंतर्गत ग्राम करहैया में बन रहा 1 लाख 50 हजार का सभा मंच इन दोनों चर्चाओं में है।
उक्त मंच की विशेषता यह है कि इसका लेआउट आखिर दिया किसनें, निर्माण एजेंसी नें बिजली के खंबे को मंच के अंदर कर दिया और अब खंबे की उधेड़ बुन में कार्यवाही करने की पहल होने लगी। बस इसी तरह के निर्माण कार्य होते रहे तो हमें समझना होगा कि पंचायत को किस तरह चलाया जा रहा होगा। एक ओर पंचायत 1 लाख 30 हजार में प्रधान मंत्री आवास के हितग्राहियो से चारों तरफ की दीवाल ,दरवाजे ,खिड़की बीम,6 कालम सहित बनवाते हैं तो वही दूसरी ओर डेढ़ लाख रुपये से चार कालम एक दीवाल एवं छत बनाकर पल्ला झाड़ लेने की जुगत में हैं। जिम्मेदार लोग आगे अन्य कौन कौन से खर्च दर्शाते हैं यह भविष्य की गर्त में है।
चल चित्र देखने के उपरांत क्या हो पायेगी जांच? देखना यह है कि विद्युत वितरण कंपनी अपना बिजली का पोल लगा रहने देंगे या फिर अन्य जगह गाड़ेगे? और इन सबकी भरपाई आखिर करेगा कौन?
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।