सिवनी। बारिश के मौसम में जहां लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। घरों में लोग उल्टी-दस्त से बीमार हो रहे हैं वहीं नलों से मिलने वाला शुद्ध पेयजल काफी दूषित मटमैला दुर्गंध युक्त मिलने से बीमारों की संख्या मैं और भी वृद्धि बनी हुई है। पिछले कई दिनों से नलों से काफी दूषित गंदा पानी आने से वार्डवासी खासी परेशान हैं।
नगर के कबीर वार्ड डूंडासिवनी, पृथ्वीराज चौहान वार्ड, टैगोर वार्ड समेत अनेक वार्डों में इन दिनों नलों से मिलने वाला पानी काफी मटमैला दुर्गंध युक्त आ रहा है। गंदा पानी के सेवन से लोग बीमार पड़ रहे हैं वहीं कुछ लोगों ने नल के पानी में कीड़े व सांप के बच्चे, केचुआ आने की भी बात बताई है। डूंडासिवनी रामनगरवासियों ने बताया कि नगर पालिका सिवनी द्वारा शुद्ध पेयजल सप्लाई करने में नाकामयाब साबित हो रही है। पिछले कई दिनों से गंदा पानी पीने से कई घरों के लोग उल्टी दस्त पेट दर्द आदि बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं वहीं इस मामले की शिकायत किए जाने के बाद ही समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन वह कलेक्टर से मांग की है कि नलों से मिलने वाला पानी शुद्धता के साथ प्रदाय किया जाए।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।