मध्य प्रदेश सिवनी

महेन्द्र मिश्रा हुए सेवानिवृत्त

सिवनी। मध्यप्रदेश पुलिस विभाग मे 41 वर्ष 11 माह 28 दिन के निर्विवाद सेवाकाल पूर्ण करने उपरांत सरल सौम्य व्यवहार के धनी श्री महेन्द्र मिश्रा जी आज एसआई पद पर रहते हुए सेवानिवृत्त हो गये।
सिवनी जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंघोड़ी (हथनापुर) में जन्मे श्री महेंद्र मिश्रा पिता श्री तीरथ प्रसाद मिश्रा का जन्म ग्राम एक सामान्य ब्राह्मण परिवार में हुआ। जिनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा कक्षा 1 से 11 वीं तक हथनापुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुई। सन 1981 में हायर सेकेंडरी पास करने उपरांत पहली बार पुलिस विभाग में भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए और प्रथम बार में ही उत्तीर्ण होकर दिनांक 27/07/1981 को बतौर आरक्षक 323 के पद पर नियुक्ति जिला सिवनी में हुई ।

सन 1983-84 में बेसिक ट्रेनिंग पी टी एस रीवा में की गई तथा ट्रेनिंग के बाद पुलिस विभाग द्वारा थाना कोतवाली सिवनी में पदस्थापना की गई । इसके पश्चात श्री मिश्रा ने सन1989 में विभागीय परीक्षा पास कर बतौर प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त किया। और प्रधान आरक्षक के पद पर रहते हुए जिला के थाना कोतवाली सिवनी, थाना किंदरई, थाना धनौरा, थाना धूमा, थाना छपारा, थाना केवलारी, थाना बरघाट, थाना बंडोल, थाना लखनवाडा में सेवाएं कीं। श्री महेन्द्र मिश्रा ने सन 2010 में पुनः विभागीय परीक्षा पास कर जनवरी 2011 में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त कर जिला सिवनी से जिला छिंदवाड़ा स्थानांतरण पर जिला छिंदवाड़ा जाकर थाना कोतवाली छिंदवाड़ा, थाना पांढुर्ना में सेवाएं दी। सन 2015 में विभागीय पदोन्नति में उपनिरीक्षक के पद पर जिला छिंदवाड़ा से जिला रीवा ट्रांसफर पर जाकर जिला सीधी में सेवाएं दी गई। तथा सन 2016-17 में जिला सतना में थाना प्रभारी पुलिस थाना सभापुर चित्रकूट में भी 2 वर्ष डकैती क्षेत्र में सेवाएं दी गई। इसके उपरांत आप सन 2018 में पुनः सतना जिला से छिंदवाड़ा स्थानांतरण छिंदवाड़ा में पुलिस थाना कोतवाली जिला छिंदवाड़ा, पुलिस थाना प्रभारी कुंडीपुरा, थाना प्रभारी चांदामेटा ,थाना प्रभारी मोहखेड़ एवं थाना चौरई में सेवाएं दिया।सन् 2022 में थाना बिछुआ से गृह जिला सिवनी आकर पुलिस लाइन सिवनी में रहते हुए सम्मान सेवा निवृत्ति प्राप्त किया। आपका संपूर्ण सेवाकाल 41 वर्ष 11 माह 28 दिन रहा। श्री महेन्द्र मिश्रा ने पुलिस विभाग मे सक्रिय रूप से कार्य किया तथा संपूर्ण सेवाकाल में किसी प्रकार की विभागीय जांच कार्यवाही नहीं हुई । सेवाकाल में तमाम चुनौतियों से संघर्ष करते हुए सफलताएं प्राप्त की गई है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *